राहुल सदस्यता जाने के बाद पहली बार संसद पहुंचे, कांग्रेस सांसदों की बैठक में सोनिया के साथ हुए शामिल, दोनों सदन 3 अप्रैल तक स्थगित

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राहुल सदस्यता जाने के बाद पहली बार संसद पहुंचे, कांग्रेस सांसदों की बैठक में सोनिया के साथ हुए शामिल, दोनों सदन 3 अप्रैल तक स्थगित

NEW DELHI. राहुल गांधी अपनी संसद सदस्यता भंग किए जाने के बाद बुधवार (29 मार्च) को पहली बार संसद पहुंचे। वे यहां कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल होने आए थे। बैठक में आधा घंटा रुकने के बाद वे  सोनिया गांधी के साथ गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। राहुल की संसद सदस्यता 24 मार्च को रद्द कर दी गई थी। वे केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद थे।



कांग्रेस सांसदों ने सेव डेमोक्रेसी के पोस्टर दिखाए



इस बीच, बुधवार (29 मार्च) को संसद के 12वें दिन की कार्यवाही 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर के सामने 'सेव डेमोक्रेसी' के पोस्टर दिखाए और काले कपड़े लहराए। कांग्रेस नेता आज भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे। हालांकि, कांग्रेस की बैठक में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी सफेद टीशर्ट में आए थे।



ये भी पढ़ें...








खड़गे बोले- पीएम भ्रष्ट, इसलिए भ्रष्टाचारियों को बचा रहे



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद भ्रष्ट हैं। वे उन लोगों को कुछ नहीं कह रहे हैं, जिन्होंने इस देश को लूटा। ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जेपीसी का गठन नहीं किया जा रहा है, तो क्या यह मान लिया जाए कि पीएम ने भ्रष्ट लोगों के साथ हाथ मिला लिया है? खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में 40% की सरकार है और बीजेपी को इसमें महारत हासिल है। उन विधायकों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया, जिनके यहां से 8-10 करोड़ रुपए बरामद किए गए। यहां अगर विपक्ष के किसी नेता के घर से पैसा मिल जाए तो बीजेपी उसे बड़ा मुद्दा बना देती है। बीजेपी ईडी को बुला लेती है।



टीएमसी ने संसद में दिया धरना, कांग्रेस ने विपक्ष की बैठक बुलाई



तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद में आंबेडकर की मूर्ति के सामने ‘सेव डेमोक्रेसी, फेडरलिज्म एंड पार्लियामेंट’ के बैनर और पोस्टर थामे हुए धरना दिया। वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दे रही हैं।



घमंड के चलते राहुल की सांसदी गई- अश्विनी वैष्णव 



केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार (29 मार्च) को कहा कि राहुल गांधी अपने घमंड की वजह से डिस्क्वालिफाई हुए हैं। उन्हें लगता है कि वे एक खास परिवार में पैदा हुए हैं तो इस देश पर राज करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। इसी वजह से उनके दिमाग में ऐसे गलत ख्याल आते हैं। मंगलवार  (28 मार्च) को दोनों सदनों में हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही नहीं हो पाई थी। सुबह 11 बजे सत्र शुरू होते ही अडाणी और राहुल के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। लोकसभा में कुछ सांसद वेल में आ गए और स्पीकर के सामने कागज फाड़ कर फेंक दिए। कुछ ने काले कपड़े भी दिखाए। इसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया।



दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया



कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार  (29 मार्च) को राहुल की सांसदी खत्म किए जाने के विरोध में मशाल यात्रा निकालने का निर्णय लिया था। जब पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लाल किले के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मशाल जुलूस निकालने की परमिशन नहीं दी। इसके बावजूद कांग्रेस नेता लाल किले के पास ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च’ के लिए पहुंच गए।  इसके चलते पुलिस ने कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोगों में कांग्रेस के सीनियर लीडर हरीश रावत, पी. चिंदबरम भी शाामिल थे। हरीश रावत ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है। हमने मशालें जलाईं, जिन्हें पुलिस ने बुझाने का काम किया, लेकिन हम दिल की मशाल जलाएंगे, हर जुल्म से लड़ेंगे।


राहुल सांसदों की बैठक संसद पहुंचे राहुल गांधी राहुल कांग्रेस बैठक राहुल  संसद राहुल गांधी संसद पहुंचे Rahul MPs meeting Rahul Congress meeting Rahul Parliament Rahul Gandhi reached Parliament
Advertisment