याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. 6 मार्च को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल विधानसभा में बजट पेश करेंगे। यह उस बरस का बजट है जिस बरस चुनाव हैं। इसलिए यह उम्मीद यक़ीन तक है कि, लुभावने और आकर्षक सपने दिखाने वाला बजट होगा। सीएम बघेल के इस बजट को लेकर लोगों की उम्मीदें बनाए रखने के लिए सरकारी तंत्र पूरी क़वायद कर भी रहा है। कई लुभावने वादों से सुसज्जित इस बजट में “महिला और युवा”एक बार फिर केंद्रीय विषय हो सकता है।
सीएम बघेल ने राज्य को विशेष संदेश दिया
चुनावी बरस का बजट लोगों की उम्मीदों को वायदे के रूप में दिखे और यह बजट कुछ ऐसा हो कि, सत्ता में वापसी आसान हो इसे लेकर प्रचार प्रसार में कहीं कोई कमी नहीं रखी गई है। यह पहला मौक़ा होगा जबकि सीएम बघेल ने बजट के एक दिन पहले राज्य को संदेश जारी किया। यह संदेश बजट को लेकर तो संकेत देता ही है, चुनावी अंदाज भी इस संकेत में शामिल है। सीएम बघेल ने कहा- विधानसभा में सोमवार को जो छत्तीसगढ़ के ‘भरोसे का बजट’ प्रस्तुत होगा, वह हमारे प्रदेश के सपनों को एक नई हकीकत देने वाला बजट होगा, जो आसमान की नहीं जमीन की बात करेगा। सीएम बघेल ने अपने इस संदेश में कुल छह बार ‘भरोसे’ शब्द का इस्तेमाल किया है।
युवा और महिलाओं पर केंद्रित हो सकता है बजट
संकेत हैं कि यह बजट राज्य के हर उस वर्ग को आकर्षित करेगा जिसमें वोट की सामूहिक शक्ति है। क़यास हैं कि यह बजट इन वर्गों को लामबंद होकर वोट करा सकने की आकर्षक स्कीम ला रहा है। इसमें युवा और महिला वर्ग बजट के लुभावने वादों के केंद्र में हो सकते हैं।
1 लाख लोगों को बेरोजगारी भत्ता देने की तैयारी लेकिन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल जबकि बजट पेश करेंगे तो बेरोज़गारी भत्ते का भी एलान करेंगे। यह बेरोजगारी भत्ता नियम शर्तों के अधीन देय होगा।इन नियमों में दो साल का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन, माता पिता में किसी का सरकारी नौकरी में ना होना, वार्षिक आय एक लाख रुपए तक होना,न्यूनतम बारहवीं पास होना, किसी भी अन्य स्त्रोत से आय अर्जित नहीं करना और यदि परिवार में चार शिक्षित बेरोजगार हैं तो उनमें से केवल एक को ही बेरोजगारी भत्ते का लाभ मिलेगा जैसी शर्तें शामिल हैं। इस बजट में एक और आकर्षण आईटीआई से जुड़ा है। प्रदेश की क़रीब 36 आईटीआई में अत्याधुनिक ट्रेड लगाए जाएंगे, ये ट्रेड ऐसे होंगे जो आईटीआई की मान्य पहचान को पीछे छोड़ देंगे।इनमें कंम्प्यूटर इंटरनेट जैसे ट्रेड शामिल होंगे यह ट्रेंड कुछ इस तरह के होंगे कि, कंपनियां सीधे ITI से छात्रों को नौकरी का ऑफर देने आएंगी।
महिलाओं के लिए खास घोषणा हो सकती है
बेहद अहम योजना महिलाओं को लेकर भी केंद्रित हैं। यह योजना महिलाओं को लामबंद होकर वोट के लिए कितना प्रेरित करेगी, कहना मुश्किल है लेकिन महिलाओं के लिए कुछ खास इस बजट में समाहित होने के संकेत हैं।