याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. कांग्रेस मीडिया और कम्युनिकेशन सेल के चेयरमैन पवन खेड़ा ने चीन को लेकर मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरू को लेकर यह दावा किया कि-“नेहरू जी ने सरेंडर नहीं किया, लड़े और हारे”।
मोदी और केंद्र सरकार पर हमला
कांग्रेस मीडिया सेल के चेयरमैन पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी पर फिर हमला बोला है, उन्होंने चीन मसले को लेकर सरकार से सवाल किए हैं। खेड़ा ने कहा “ये चीन पर बात नहीं करते, लाल आंख सवाल करने वालों और रक्षा विशेषज्ञों को दिखाते हैं, जहां दिखाना है वहां नहीं दिखाते। एक कमजोर केंद्र सरकार बहादुर सेना के बावजूद सीमा की रक्षा नहीं कर पा रही है। विदेश मंत्री जयशंकर की टिप्पणी खेदजनक है, पहले FM का मतलब फॉरेन मिनिस्टर था, लेकिन अब फेल मिनिस्टर है”।
यह खबर भी पढ़ें
20 जून 2020 को काला दिन निरूपित किया
पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी का ज़िक्र करते हुए 20 जून 2020 को काला दिन करार दिया। पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी का ज़िक्र करते हुए कहा- “20 जून 2020 काला दिन है, जबकि इस दिन प्रधानमंत्री ने सफाई दी कि, न कोई घुसा न कुछ हुआ, जबकि ऐसा था ही नहीं”।
पीएम मोदी के पिता पर टिप्पणी को लेकर सवाल पर कहा- “हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है”
प्रधानमंत्री मोदी के पिता को लेकर टिप्पणी कर असम और उत्तर प्रदेश के थानों में फौजदारी मुकदमे में आरोपी बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार तक आंशिक अंतरिम राहत पाने वाले पवन खेड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में दिए आवेदन में भले खेद जताया हो, लेकिन रायपुर में उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि, वे अपने बयान पर खेद या माफी जैसा विचार नहीं रखते। कांग्रेस मीडिया और कम्युनिकेशन के चेयरमैन पवन खेड़ा ने फिल्मी गाने के बोल याद करते हुए कहा है- “कहने को बहुत कुछ है”
फ़िल्म कसौटी के गीत के बोल को दोहराया
दिल्ली एयरपोर्ट पर असम पुलिस की कस्टडी में जा पहुंचे पवन खेड़ा ने विवाद का आधार बने बयान पर खेद या पछतावे को लेकर कहा- “हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है, न्यायिक प्रक्रिया चल रही है हम कुछ नहीं बोलेंगे।” इसके ठीक बाद उन्होंने यह कहते हुए विषय समाप्त किया-"कहने को बहुत कुछ है।"