सिंहदेव की शाम तक छत्तीसगढ़ वापसी; सोनिया गांधी, खड़गे और शैलजा से हुई मंत्रणा, सोनिया से मुलाकात पर मुस्कुरा कर कहा- नो कमेंट्स

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सिंहदेव की शाम तक छत्तीसगढ़ वापसी; सोनिया गांधी, खड़गे और शैलजा से हुई मंत्रणा, सोनिया से मुलाकात पर मुस्कुरा कर कहा- नो कमेंट्स

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. मंत्री टीएस सिंहदेव की अब से कुछ देर बाद छत्तीसगढ़ वापसी होने वाली है। तीन तारीख से आज दोपहर तक दिल्ली के प्रवास के दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश संगठन प्रभारी कुमारी शैलजा से तो मुलाकात और चर्चा हुई ही। मंत्री सिंहदेव की मुलाकात कांग्रेस की शीर्षस्थ नेता सोनिया गांधी से भी हुई है। सोनिया गांधी या किसी भी अन्य नेता से हुई चर्चा का ब्यौरा देने से मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुस्कुराते हुए इंकार कर दिया।



करीब पंद्रह मिनट सोनिया गांधी से मुलाकात



सात अप्रैल यानी शुक्रवार को मंत्री टीएस सिंहदेव की मुलाकात कांग्रेस की शीर्षस्थ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात हुई। सूत्रों के अनुसार यह मुलाकात सौजन्य थी, मंत्री सिंहदेव और सोनिया गांधी की यह मुलाकात वन-टू-वन श्रेणी की थी। स्वास्थ्य को लेकर शुभेच्छा के अलावा और कोई विशेष चर्चा हुई हो इसे लेकर कोई सूचना नहीं है।



खड़गे से भी चर्चा, क्या बताया हाल ?



कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मंत्री सिंहदेव की मुलाकात चार अप्रैल को हुई। अधिकृत रुप से इस मुलाकात को लेकर भी सिंहदेव ने मुस्कुराहट के साथ चुप्पी साध ली है, लेकिन खबरें हैं कि, राज्य की स्थितियों को लेकर मंत्री सिंहदेव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ब्यौरा दिया है। इस ब्यौरे में सरकार के प्लस क्या हैं और कितने विषयों पर परिस्थितियां क्या हैं यह शामिल होने की खबरें हैं।



यह खबर भी पढ़ें






साथ गए थे कुमारी सैलजा और सिंहदेव



मंत्री टीएस सिंहदेव का दिल्ली प्रवास पूर्व निर्धारित था। पर यह कार्यक्रम दो अप्रैल को जाने का था, लेकिन एन वक्त पर कार्यक्रम में तब्दीली हुई और 1 अप्रैल को ही शाम मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना हुए और उनके साथ संगठन प्रभारी कुमारी शैलजा भी साथ थीं। खबरें यह भी कहती हैं कि, राहुल गांधी के साथ अगले दिन प्रवास के बाद जबकि कुमारी सैलजा लौटीं तो उनकी मंत्री सिंहदेव से चर्चा हुई और यह लंबी चर्चा थी जिसमें प्रदेश के राजनैतिक समीकरण और संगठन प्रमुख विषय वस्तु थे। 



हर सवाल का जवाब- नो कमेंट्स



मंत्री सिंहदेव से इस मसले को लेकर जबकि ब्यौरा जानने की कवायद हुई उन्होंने इसे परिवार के वरिष्ठों से सौजन्य भेंट मुलाकात का नाम दिया। उन्होंने कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात को लेकर कहा कि, वे पार्टी के नेता हैं, बॉस हैं मुलाकात हुई। सोनिया गांधी से मुलाकात के मसले पर मंत्री सिंहदेव ने इसे सौजन्य भेंट बताया है, लेकिन जब कि ब्यौरा जानने सवाल हुआ, मंत्री टीएस सिंहदेव मुस्कुराए और उन्होंने कहा - “नो कमेंट्स।”


CG News सीजी न्यूज Minister Singhdev's return to Chhattisgarh consultation with Sonia Gandhi and Kharge on meeting Sonia Singhdev said no comments मंत्री सिंहदेव की छत्तीसगढ़ वापसी सोनिया गांधी और खड़गे से मंत्रणा सोनिया से मुलाकात पर कहा सिंहदेव ने नो कमेंट्स