/sootr/media/post_banners/26f424eb91c10e8c5db98518c8aaf0aee2c0a9213c0cdaf5b090680a1bd2c888.jpeg)
MALEGAON. राहुल गांधी पर पिछले कुछ दिनों से लगातार बीजेपी के जबरदस्त हमले हो रहे हैं। ऐसे शिवसेना के चीफ उद्धव ठाकरे ने भी उन्हें चेतावानी दे डाली है। उद्धव रविवार ( 26 मार्च) को मालेगांव के एक कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने राहुल गांधी को आगाह करते हुए कहा कि सावरकर हमारे भगवान हैं और हम उनका अपमान नहीं सहेंगे। सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गंठबंधन में दरार पैदा होगी। उद्धव ने सलाह के तौर पर यह भी कहा कि सावरकर मेेरे आदर्श हैं, इसलिए राहुल गांधी उनका अपमान करने से बचें।
राहुल ने सावरकर की निंदा जारी रखी तो गठबंधन में आएगी दरार
उद्धव ने कहा कि सावरकर ने 14 साल तक अंडमान सेलुलर जेल में यातनाएं झेलीं। हम केवल पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं। यह बलिदान का एक रूप है। हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर राहुल गांधी सावरकर की निंदा करना जारी रखते हैं तो विपक्षी गठबंधन में दरार आएगी।
ये भी पढ़ें...
राहुल को जानबूझकर उकसाया जा रहा
उद्धव ने बताया कि उद्धव गुट, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए बना था और हमें एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। राहुल गांधी को जानबूझकर उकसाया जा रहा है, लेकिन अगर हम इसमें समय बर्बाद करते हैं, तो लोकतंत्र का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
राहुल के मोदी पर उठाए सवाल की तारीफ की
रैली के दौरान उद्धव ने कहा कि वीर सावरकर के प्रति कोई भी अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपने देवताओं का अपमान करना ऐसी चीज नहीं है जिसे हम बर्दाश्त करेंगे।हालांकि उद्धव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मादी पर उठाए गए सवालों की तारीफ की। यहां बता दें, राहुल गांधी ने सांसदी गंवाने के बाद मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी से पूछा है कि अडाणी की शेल कंपनी में किसी ने 20 हजार करोड़ रूपए किसने लगाए हैं। यह पैसा अडाणी का नहीं है। इसका पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए।
मोदी पर सवाल उठाना भारत का अपमान नहीं
हालांकि उद्धव ठाकरे ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर राहुल गांधी के सरकार से पूछे गए सवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए था कि अडाणी फर्म में 20, 000 करोड़ कहां से आए थे। मोदी के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर बीजेपी के तर्क पर ठाकरे ने कहा कि मोदी भारत नहीं हैं। क्या हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने इसके लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी, मोदी पर सवाल उठाना भारत का अपमान करने के बारे में नहीं है।
राहुल ने कहा था सावरकर नहीं गांधी हूं
कार्यक्र में उद्धव, राहुल गांधी के उस बयान का जिक्र कर रहे थे जहां उन्होंने कहा था कि वह सावरकर नहीं गांधी हैं। मानहानि के मामले में सजा के बाद सांसद के रूप में अपनी अयोग्यता के बाद शनिवार, 25 मार्च को मीडिया से राहुल ने कहा था, मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते।