यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, ब्रिटेन में पढ़ने का शानदार मौका है। यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमएससी का कोर्स करने के लिए 11 लाख रुपए की स्कॉलरशिप ऑफर कर रही है। यह कोर्स सितंबर 2025 में शुरू होगा, जिसके लिए यूनिवर्सिटी ने आवेदन लेना शुरू कर दिया है। 12 मई 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं
भारत के छात्राओं को अमेरिका और यूके में मिलेगी ये शानदार स्कॉलरशिप्स, जानें पूरी डिटेल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमएससी कोर्स थ्योरी सब्जेक्ट को तो कवर करेगा ही, साथ में डेटा को संभालने के लिए जरूरी प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी जोर देता है। यह कोर्स साइंस, मैथ्स और इकोनॉमिक्स की डिग्री कोर्स करने वालों और डेटा से संबंधित क्षेत्र में काम करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है।
Asha Scholarship Yojana 2024: SBI आशा छात्रवृत्ति योजना की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक छात्र कर सकते हैं आवेदन
एडमिशन के लिए योग्यता
यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड के एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स में एडमिशन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 60 फीसदी अंकों के साथ उनकी ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए। इसी के साथ IELTS में भी 6.5 का स्कोर होना चाहिए।
भारतीय स्टूडेंट्स को मिलेगी विदेश में पढ़ने के लिए ये स्कॉलरशिप, देखें डिटेल्स
इतनी मिलेगी स्कॉलरशिप
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमएससी करने वाले छात्रों को ट्यूशन फीस के रूप में यूनिवर्सिटी 75 मेरिट स्कॉलरशिप देगी। स्कॉलरशिप में 10,000 पाउंड यानी 10.97 लाख रुपए यानी करीब 11 लाख रुपए दिए जाएंगे। दिए जाएंगे। यह कोर्स एक साल का होगा। अधिक जानकारी के लिए आवेदक यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sheffield.ac.uk/ पर जा सकते हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें