New Update
/sootr/media/post_banners/90cbbe42b88fd1ef5c6facb69be49731b7da3c128632fd26ade0a2740a497c9c.png)
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। हाल में श्रीलंकाई टीम के एक और सदस्य कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया है। एक और सदस्य के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब सीरीज पर खतरा मंडराने लगा है।
डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित
श्रीलंका और भारत के बीच इस सीरीज की यह सीरीज अब चिंता का विषय इस लिए बन गईं हैं क्योंकि, टीम के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और एनालिस्ट जीटी निरोशन दोनों डेल्टा वेरिएंट से पॉजिटिव हुए हैं। कोरोना का यह वेरिएंट ज्यादा संक्रामक और खतरनाक है।
दो दिन और आईसोलेशन में रहेगी टीम
श्रीलंका की टीम को वैसे तो 9 जुलाई को ही आईसोलेशन से बाहर आना था। लेकिन टीम के सदस्यों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब टीम को दो और दिन आईसोलेशन में रहना होगा।