WTC फाइनल से सीख: हार के बाद विराट ने कहा- हम टीम नहीं, परिवार हैं, आगे बढ़ते हैं

author-image
एडिट
New Update
WTC फाइनल से सीख: हार के बाद विराट ने कहा- हम टीम नहीं, परिवार हैं, आगे बढ़ते हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह समय थोड़ा मुश्किलों से भरा चल रहा है। टीम इंडिया को हाल ही में सम्पन्न हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी पिछले दो सालों से मेहनत कर रहे थे। WTC में हार के बाद कप्तान विराट ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

टीम के साथ शेयर की फोटो

कप्तान विराट ने अपने ट्विटर अकाउंट से पूरी टीम इंडिया के साथ एक फोटो शेयर की है और लिखा, 'यह सिर्फ एक टीम नहीं, बल्कि परिवार है. हम साथ आगे बढ़ते हैं।' विराट ने इस कैप्शन के साथ नीला दिल और भारतीय तिरंगे का इमोजी भी इस्तेमाल किया। विराट का यह मैसेज हार से निराश हुए हर खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाने के लिए है।

हार से बेहद निराश टीम इंडिया

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद से टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी निराश हैं। वहीं कप्तान कोहली पूरी टीम के साथ खड़े हुए है। विराट का कहना है कि, विश्व की बेस्ट टीम का चयन किसी एक फाइनल टेस्ट से नहीं होना चाहिए। बल्कि इसका चयन बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल के आधार पर होना चाहिए।

कोहली का मैसेज
Advertisment