राजधानी भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में भोपाल ओपन कराटे चैंपियनशिप 2024 का भव्य आयोजन किया गया है। इस चैंपियनशिप का आयोजन सेइको काई कराटे इंटरनेशनल भोपाल द्वारा कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले हुआ । इस कार्यक्रम को खेल और युवा कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश सरकार का भी सहयोग प्राप्त था।
खेलों को बढ़ावा : मध्यप्रदेश को स्पोर्ट्स-हब बनाने की तैयारी
पदक वितरण समारोह में डीएसपी, एसडीओपी रहीं मौजूद
इस टूर्नामेंट के ऑर्गनाइजर सेइको काई कराटे इंटरनेशनल भोपाल के अध्यक्ष सेंसई पलाश समाधिया थे, जो टूर्नामेंट निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे, और सेंसई रुद्र प्रताप सिंह आयोजन सचिव के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे थे। चैंपियनशिप का उद्घाटन दक्षिण-पश्चिम भोपाल के विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा किया गया है। पदक वितरण समारोह में श्रीमती अंतिमा समाधिया (डीएसपी साइबर सेल), डीएसपी प्रिया शत्तानी (एसडीओपी) और सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी उपस्थित रहे।
आज ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स के पदक विजेताओं को पुरस्कार देंगे सीएम, 'द सूत्र' ने चलाई थी मुहिम, जानिए CM का शेड्यूल
इस टूर्नामेंट का संचालन स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन भोपाल के कोषाध्यक्ष और एशियन कराटे फेडरेशन जज, शीहान विजय साहा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष वीपी सिंह राणा और सचिव अमिताभ श्रीवास्तव भी चैंपियनशिप के दौरान उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों के लिए असम राइफल्स में निकली भर्ती, इन खेलों के उम्मीदवार करें आवेदन
250 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 250 से अधिक कराटे खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महिला ओपन कुमिते चैंपियनशिप में रुषा तंबट ने और पुरुष ओपन कुमिते चैंपियनशिप में दीपक रौठन ने शानदार जीत हासिल की। दोनों विजेताओं को 10,000 रुपए की नकद पुरस्कार राशि दी गई है।
चैंपियनशिप में युवाओं का जोश और कौशल देखते ही बनता था और यह आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाला रहा, बल्कि युवा कराटे खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी बना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक