आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20-विश्व कप 2024 का फाइनल (t20 world cup final ) मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला रात 8 बजे से वेस्टइंडीज के बार्बाडोस में खेला जाएगा।
11 साल से ICC ट्रॉफी नहीं जीता भारत
भारत का आज होने वाला फाइनल मुकाबला कई मायनों में खास है। भारतीय टीम ने साल 2013 के बाद से कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम ने 2007 में हुए पहले विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
इसके बाद टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम दोबारा ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई। 2011 में टीम ने वनडे विश्व कप जीता था।
2013 की चैंपियन ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम लगातार नॉकआउट मुकाबलों में असफल होती रही है। 2019 विश्व कप में भी पूरी सीरीज में अपराजित रहने के बाद, फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।
ऐसे में इस बार इंडिया के पास विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम कर 11 साल का सूखा खत्म करने का सुनहरा मौका है।
ये खबर भी पढ़िए...
Cricket World Cup : 1983 में हुई जीत का था बहुत बड़ा इंदौरी कनेक्शन
दोनों टीमों ने जीते सभी मुकाबले
टी20 विश्व कप फाइनल साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होने वाला है। दोनों ही टीमें अब तक विश्व कप में अपने सभी मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची हैं।
भारत ने जहां 1 बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है, साउथ अफ्रीका कभी कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी इस टीम का नॉकआउट मुकाबलों में निराशाजनक प्रदर्शन का रिकॉर्ड है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह फाइनल बहुत खास होने वाला है।
ये खबर भी पढ़िए...
20 करोड़ की प्राइज मनी
2024 टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम को ICC द्वारा $2.45 मिलियन की प्राइज मनी दी जाएगी। भारतीय रुपए में यह लगभग ₹20.4 करोड़ है। इसके अलावा रनर अप टीम को भी $1.28 मिलियन की प्राइस मनी यानी लगभग ₹10.16 करोड़ की प्राइस मनी दी जाएगी।
टी20 वर्ल्ड कप में हेड-टू-हेड
टी20 विश्व कप में भारत बनाम साउथ अफ्रीका ( ind vs sa ) के बीच अब तक 6 मुकाबले हुए हैं। इसमें भारत का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि साउथ अफ्रीका 2 मुकाबले जीतने में सफल रही है।
ये खबर भी पढ़िए...