Sunil Chhetri Retirement : विश्व फुटबॉल दिग्गजों को टक्कर देने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है। वे विश्व फुटबॉल में चौथे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।

Advertisment
author-image
Shreya Nakade
New Update
सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय फुटबॉल का सबसे चर्चित चेहरा सुनील छेत्री ने फुटबॉल से संन्यास ( Sunil Chhetri Retirement ) लेने का ऐलान कर दिया है। करीब 10 मिनट लंबा वीडियो साझा कर 39 वर्षीय सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा  कहने का निर्णय बताया। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ( Indian Football Captain Sunil Chhetri ) 6 जून को कुवैत के विरुद्ध अपनी आखिरी मुकाबला खेलेंगे। यह मुकाबला फीफा वर्ल्ड कप 2026 (FIFA 2026 ) का क्वालिफायर मुकाबला होगा।

भावुक हुए भारतीय कप्तान

सुनील छेत्री ( Sunil Chhetri ) ने 9 मिनट 51 सेकंड का वीडियो जारी कर अपने संन्यास की घोषणा की। इस वीडियो में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान भावुक होते दिखे। उन्होंने कहा- "पिछले 19 सालों में मुझे जो चीजें याद हैं... वह है ड्यूटी, प्रेशर और अपार खुशी का बैलेंस. मैंने व्यक्तिगत रूप से कभी नहीं सोचा था कि जो मैंने देश के लिए खेला, मैं जब भी नेशनल टीम के साथ ट्रेन‍िंग करता हूं तो उसे इंजॉय करता हूं।"

ये खबर भी पढ़िये...

ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक का कुश्ती से संन्यास, बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के WFI अध्यक्ष बनने से नाराज

इंटरनेशनल फुटबॉल में दिग्गजों को पीछे छोड़ा

सुनील छेत्री वर्तमान समय में भारत के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉलर है। उन्होंने भारत सहित दुनियाभर में नाम कमाया है। सुनील छेत्री के नाम फुटबाल में कई रिकॉर्ड ( Sunil Chhetri Records ) भी दर्ज हैं। छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल ( Sunil Chhetri Goals ) करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनके इंटरनेशनल फुटबॉल में 150 मैचों में 94 गोल है। उनके आगे लियोनल मेसी (106 गोल), अली दई (108 गोल) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (128) गोल हैं। इस सूची में ब्राजील के नेमार का नाम छेत्री के बाद आता है।

पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ने दी पहचान

छेत्री की इंटरनेशनल फुटबॉल की यात्रा जून 2005 में धमाकेदार तरीके से शुरू हुई थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक गोल के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रवेश किया। छेत्री पहले भारतीय फुटबॉल  खिलाड़ी हैं,  जो इंटरनेशनल फुटबॉल में टॉप-10 गोल स्कोरर की सूची में शामिल हुए। अभी उनका स्थान चौथा है। सुनील छेत्री संन्यास के बाद भी इंटरनेशनल के अलावा अन्य प्लेटफॉर्म पर फुटबॉल खेलते दिख सकते हैं। 

ये खबर भी पढ़िये...

जब राष्ट्रपति ने क्रिकेटर को संन्यास से वापसी के लिए मनाया, जानें फिर उसने क्या बड़ा कमाल किया

Sunil Chhetri सुनील छेत्री Indian Football Captain Sunil Chhetri Sunil Chhetri Records सुनील छेत्री संन्यास