ग्वालियर में कलेक्ट्रेट पर गुर्जर उपद्रव में 10 और गिरफ्तार, पुलिस की नजर में 40 अन्य उपद्रवी, तलाश जारी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ग्वालियर में कलेक्ट्रेट पर गुर्जर उपद्रव में 10 और गिरफ्तार, पुलिस की नजर में 40 अन्य उपद्रवी, तलाश जारी

GWALIOR. ग्वालियर में कलेक्ट्रेट पर गुर्जर समाज ने दो दिन पहले जो दंगे किए थे, उसमें 11 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब दस और नए उपद्रवी पकड़े गए हैं। बता दें कि इस मामले में पांच FIR समेत 700 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। इसमें कांग्रेस, बसपा, सपा के अलावा कई विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार शामिल हैं। बता दें कि कांग्रेस विधायक राकेश मावई पर भड़काऊ भाषणद देने पर FIR दर्ज की गई है।

गुर्जर समाज का फूटा गुस्सा

25 सितंबर को ग्वालियर के फूलबाग मैदान में गुर्जर महाकुंभ आयोजित किया गया था। इस दौरान कांग्रेस विधायक राकेश मावई ने भड़काऊ भाषण दिया था। साथ ही इस महाकुंभ में भारी संख्या में शामिल हुआ गुर्जर समाज की कुछ मांगें थी। जिन पर कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आया तो वे भड़क गए। उन्होंने चक्काजाम कर दिया। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। करीब 500 से ज्यादा लोग कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां भी जमकर उत्पात मचाया और अफसरों की 200 से ज्यादा गाड़ियां तोड़ दी।

पुलिस तलाश में जुटी

इस दौरान अभी तक 21 उपद्रवी पकड़े जा चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने 40 अन्य उपद्रवियों की पहचान की है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। उपद्रवियों को पकड़ने के लिए सिरोल, पड़ाव, घाटीगांव और बिलौआ थाना पुलिस लगी है, साथ ही पुलिस अफसर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। इस दौरान कई अफसर और जवान भी लगाए गए हैं।

गुर्जर समाज रैली गुर्जर उपद्रव में 10 और गिरफ्तार ग्वालियर में गुर्जर समाज ने मचाया उपद्रव भड़काऊ भाषण पर भड़का गुर्जर समाज Gurjar community rally 10 more arrested in Gurjar disturbance Gurjar community created disturbance in Gwalior Gurjar community enraged over inflammatory speech
Advertisment