छत्तीसगढ़ में 18.68 लाख यूथ को मिलेगा पहली बार वोटिंग का अधिकार, आठ महीने में 7 लाख से ज्यादा युवा जुड़े

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 18.68 लाख यूथ को मिलेगा पहली बार वोटिंग का अधिकार, आठ महीने में 7 लाख से ज्यादा युवा जुड़े

गंगेश द्विवेदी@ RAIPUR

छत्तीसगढ़ में इस बार 18 लाख 68 हजार 636 नए वोटर्स को पहली बार मतदान करने का मौका मिल रहा है। ये वोटर्स 18 से 22 आयुवर्ग के हैं, जबकि इनमें से 18-19 वर्ष के यूथ सात लाख 23 हजार 771 मतदाता पंजीकृत हैं। छत्‍तीसगढ़ में आगामी विधानसभा में पहली बार वोट डालने को लेकर यूथ का जज्‍बा देखते ही बनता है। पिछली बार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन जनवरी में हुआ था। उस वक्‍त यूथ वोटर्स की संख्‍या 11 लाख 48 हजार 811 थी। पिछले आठ महीने में सात लाख 19 हजार 825 यूथ अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाया है। इसी तरह जनवरी में हुए प्रकाशन के वक्‍त 18-19 आयुवर्ग के कुल मतदाता चार लाख 25 हजार 698 थे। पिछले आठ महीनों में करीब दो लाख 98 हजार 73 यूथ ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया है।

गौरतलब है कि जनवरी 2023 में मतदाता सूची का पहला प्रकाशन होने पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने इस नई पौध को लुभाने के लिए टास्‍क दि‍या था। कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस को "बूथ जोड़ो, यूथ जोड़ो" टास्‍क दि‍या था जो करीब छह महीने चला। इस दौरान युवा कांग्रेस ने 15 हजार से अधिक बूथ पर जाकर यूथ जोड़े और अपने पदाधिकारी बनाए हैं। उसी आधार पर आने वाले समय पर युवा कांग्रेस ने अपने ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति भी की। वहीं एनएसयूआई ने 'माई फर्स्ट वोट फॉर कका' कार्यक्रम चलाकर तकरीबन साढ़े चार लाख नए मतदाता तक पहुंचने का लक्ष्य बनाया था। वहीं बीजेपी में यह जिम्‍मेदारी भाजयुमो के साथ सांसदों को दी गई। भाजयुमो के साथ बीजेपी के यूथ आईकॉन पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने प्रदेश भर में यूथ के बीच मोटिवेशनल प्रोग्राम बनाकर जोड़ने का अभियान चलाया। वहीं सांसदों ने इस दौरान यूथ के बीच जाकर मोदी सरकार की पिछले नौ वर्षों से यूथ के लिए चलाई जा रही योजनाएं और उनके फायदे गिनाए।

कसडोल में सर्वाधिक, मनेंद्रगढ़ में सबसे कम मतदाता

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची के अनुसार बलौदाबाजार जिले की कसडोल विधानसभा सीट में सर्वाधिक मतदाता हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख 61 हजार 208 है। सबसे कम मतदाताओं वाली सीट में मनेंद्रगढ़ विधानसभा शामिल है। मनेंद्रगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 541 है। वहीं कुल दो करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 मतदाता हैं। इनमें एक करोड़ एक लाख 20 हजार 830 पुरुष मतदाता, एक करोड़ दो लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता और 790 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद राज्य में सात लाख 19 हजार 825 मतदाता बढ़े हैं।

2.90 लाख नाम विलोपित

निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राज्‍य में द्वितीय पुनरीक्षण के दौरान दो लाख 90 हजार 874 नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृत्यु को छोड़कर अन्य मामलों में मतदाता सूची से विलोपन का वेरिफिकेशन किया जाता है। जिन विधानसभा क्षेत्रों में दो प्रतिशत से अधिक विलोपन होता है वहां पर क्रॉस चेक किया जाता है। मतदाता सूची में इसे सुधार कर जारी कर दिया गया है।

85 फीसदी आधार से लिंक

निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने बताया कि वोटर आईडी कार्ड को आधार नंबर से लिंक करने का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया गया था। छत्तीसगढ़ में अब तक 85 प्रतिशत मतदाताओं के कार्ड आधार से लिंक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि यह आधार से लिंक कराना एच्छिक है, अनिवार्य नहीं है।

छत्तीसगढ़ में पहली बार वोट कर सकेंगे ये युवा छत्तीसगढ़ में मतदान का मौका छत्तीसगढ़ में किस आयु के युवा वोट कर सकते हैं छत्तीसगढ़ में 18.68 लाख यूथ पहली बार वोट करेंगे these youth will be able to vote for the first time in Chhattisgarh opportunity to vote in Chhattisgarh what age youth can vote in Chhattisgarh 18.68 lakh youth will vote for the first time in Chhattisgarh
Advertisment