राज्य सेवा परीक्षा मैंस 2022 में 92% उपस्थिति, उत्तरपुस्तिका की क्वालिटी में सुधार, 5 अंक के प्रश्नों में सेंपल के विपरीत दिया पेज

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राज्य सेवा परीक्षा मैंस 2022 में 92% उपस्थिति, उत्तरपुस्तिका की क्वालिटी में सुधार, 5 अंक के प्रश्नों में सेंपल के विपरीत दिया पेज

संजय गुप्ता, INDORE.राज्य सेवा परीक्षा मैंस 2022 की शुरूआत सोमवार यानि आठ जनवरी से हो गई है जो 13 जनवरी तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए 13600 उम्मीदवार है जो प्री क्वालीफाइ कर चुके हैं। इसमें से 92 फीसदी की उपस्थित रही, यानि आठ फीसदी ने मैंस नहीं दी। हालांकि, इसमें अधिकांश वह उम्मीदवार है जो साल 2019 या 2020 के अंतिम रिजल्ट में पास होकर अच्छा पद ले चुके हैं।

परीक्षा के लिए 457 पद 

इस परीक्षा के लिए कुल 457 पद है। यह हाल के समय में 2019 के बाद पदों के हिसाब से सबसे बड़ी परीक्षा है। इसके चलते उम्मीदवारों को इससे काफी उम्मीद हैं। साल 2019 में 571 पद थे, साल 2020 में केवल 260 पद, वहीं 2021 में 290 पद, 2022 में 457 पद है और साल 2023 की परीक्षा में 227 पद है। अभी आयोग ने 2024 का भी नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें फिलहाल 60 ही पद विज्ञापित है। हालांकि, यह प्रारंभिक तौर पर है और इसमें रिजल्ट से पहले पद बढ़ेंगे।

उत्तपुस्तिका की क्वालिटी बेहतर

वहीं इस बार आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई उत्तरपुस्तिकाओं की क्वालिटी बेहतर रही। इसके पहले हुई मेंस में इसकी क्वालिटी को लेकर उम्मीदवारों की ओर से काफी शिकायतें आई थी। वहीं तीन और 11 मार्क्स में आयोग द्वारा बताई गई सैंपल कॉपियों के अनुसार ही जगह दी गई लेकिन पांच मार्क्स के लिए आयोग ने सेंपल कॉपी में नौ लाइन दी थी लेकिन यहां पर पूरा पेज यानि 22 लाइन की जगह दी गई। इससे उम्मीदवार चौंक गए कि प्रशन का जवाब कितना लंबा लिखा जाए।

92 percent attendance in State Service Examination State Service Examination Mains 2022 5 अंक वाले प्रश्नों में सेंपल के विपरीत एसएसई की उत्तरपुस्तिका की क्वालिटी में सुधार राज्य सेवा परीक्षा में 92 फीसदी उपस्थिति राज्य सेवा परीक्षा मैंस 2022 5 marks questions unlike the sample improvement in the quality of SSE answer sheet
Advertisment