राजस्थान में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पूनावाला ने कांग्रेस पर उठाए सवाल, ऐसे एकजुट हुई कि कपड़ा फाड़ प्रतियोगिता चल रही है

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पूनावाला ने कांग्रेस पर उठाए सवाल, ऐसे एकजुट हुई कि कपड़ा फाड़ प्रतियोगिता चल रही है

JAIPUR. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस में एकजुटता के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस में कपड़ा फाड़ प्रतियोगिता चल रही है। जयपुर दौरे पर आए पूनावाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कौन सी पार्टी एक जुट हुई है एक पायलट कांग्रेस, एक अशोक गहलोत कांग्रेस और एक पारिवारिक कांग्रेस कौन सी कांग्रेस एक जुट है। आखिर किसको हटाने के लिए और किसको लाने के लिए एकजुट हो रहे हैं। कर्नाटक में भी इसी प्रकार की स्थिति हैं। महाराष्ट्र में भी इसी प्रकार की स्थिति है। कांग्रेस इस तरह से एकजुट हुई है कि मध्य प्रदेश में तो कपड़े फाड़ प्रतियोगिता चल रही है। दो पूर्व मुख्यमंत्री एक दूसरे के कपड़े फाड़ने की प्रतियोगिता कर रहे हैं।

प्रियंका वाड्रा सियासी पर्यटक के रूप में राजस्थान आती हैं

कांग्रेस प्रत्याशियों की एक भी सूची लाने में असमर्थ है और प्रियंका कहती है कि एकजुट है ऐसे में प्रियंका बताएं कि एकजुटता कहां दिख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रथम परिवार की प्रियंका वाड्रा साढ़े चार साल में सियासी पर्यटक के रूप में राजस्थान आती रही। जब भी राजस्थान में आई तो रणथंबोर में परिवार के साथ सैर सपाटा किया ऐसे में उन्हें यहां के युवा, किसान, आमजन की सुध लेने की फुर्सत नहीं मिली और ना उनकी कोई इच्छा शक्ति रही। आज जब अशोक गहलोत की सरकार की अंतिम घड़ी आ चुकी है तो प्रियंका आई।

महिला उत्पीड़न में राजस्थान नंबर वन पर हैः शहजाद

शहजाद पूनावाला ने प्रियंका से सवाल किया कि भीलवाड़ा के कोटड़ी में बेटी को छोटे-छोटे टुकड़े काटकर भट्टी में जला दिया गया तब कहां थी प्रियंका? वे उत्तर प्रदेश पहुंच जाती है, लेकिन हनुमानगढ़ की बेटी के यहां ना प्रियंका और ना उनके भाई साहब कुछ भी नहीं बोलते। जब राजस्थान आज बलात्कार महिला उत्पीड़न में नंबर वन पर खड़ा है तो आप एक बार भी राजस्थान नहीं आई। देश में महिला उत्पीड़न से संबंधित 10 जिलों में से 8 जिले राजस्थान के हैं। कांग्रेस ने कहा कि युवाओं के लिए बहुत कुछ करेंगे, लेकिन सबसे ज्यादा बेरोजगारी राजस्थान में है। राजस्थान में 1 साल से लगातार 25% बेरोजगारी दर रही है। युवाओं के भविष्य सुधारने की बात कहते हैं, लेकिन 17 बार पेपर लीक हुए हैं। पेपर माफिया को संरक्षण देने का काम प्रथम परिवार की तरफ से ही हुआ। पेपर लीक माफिया को बचाने के लिए प्रथम परिवार की खास वकील ने पैरवी की।

दूरबीन से देखने पर भी कांग्रेस दिखाई नहीं देगी

महंगाई पर पूनावाला ने कहा कि सबसे ज्यादा बिजली का भुगतान राजस्थान में किया जा रहा है। राजस्थान के लोगों को पेट्रोल डीजल पर सबसे ज्यादा वेट सहन करना पड़ रहा है। लूट, झूठ और फूट की सरकार साढ़े चार साल चली है। कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी राजस्थान की जनता ने तय कर लिया है कि आपको पद मुक्त करना है। दूरबीन से देखने पर भी कांग्रेस दिखाई नहीं देगी।

प्रियंका गांधी का परिवार भी स्टेक होल्डर है

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी राजस्थान में कुछ दिन और रुक जाती तो उन्हें फूट भी दिख जाती, झूठ भी दिख जाता है और लूट भी दिख जाती। सरकारी दफ्तर में सोना, नकदी मिल रहे हैं। शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि जिस प्रकार राजस्थान को लूटा गया है उसमें प्रियंका गांधी का परिवार भी स्टेक होल्डर है। इंडिया गठबंधन के नेताओं में विरोधाभासी बयानबाजी पर शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह ऐसा राजनीतिक निकाह है जिसमें बिना निकाह के ही तीन तलाक हो रहा है।

Rajasthan राजस्थान BJP's national spokesperson Poonawala raised questions on Congress cloth tearing competition is going on in Congress बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूनावाला कांग्रेस पर उठाए सवाल कांग्रेस में कपड़ा फाड़ प्रतियोगिता चल रही है