राजस्थान में BSP का 18-20 सीटों पर जीत का दावा, प्रदेश अध्यक्ष भगवान बाबा बोले- पार्टी के विधायकों को मंत्री बनाने पर ही समर्थन

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में BSP का 18-20 सीटों पर जीत का दावा, प्रदेश अध्यक्ष भगवान बाबा बोले- पार्टी के विधायकों को मंत्री बनाने पर ही समर्थन

RAJSTHAN. राजस्थान में इस बार विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं। इस बीच बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों से पहले ही बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि राजस्थान में 18-20 सीटों पर बसपा की जीत रही है। साथ ही भगवान बाबा ने यह भी कहा कि बसपा मंत्री पद की शर्त पर ही समर्थन देगी।

इस बार बसपा शर्त को आधार पर ही समर्थन देगी

राजस्थान बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने वीडियो के माध्यम से बयान जारी कर 18-20 सीटों पर बसपा की जीत का दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार बसपा सशर्त आधार पर ही समर्थन देगी। किसी भी राजनीतिक दल को तभी समर्थन दिया जाएगा जब पार्टी के जीते हुए विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा।

बसपा ने पिछली गलतियों से सबक लिया है

बसपा प्रदेश अध्यक्ष बाबा ने कहा कि पार्टी के कई विधायक जीतेंगे, कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले में बढ़त मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस को दो बार बिना शर्त समर्थन दे चुके हैं। लेकिन, दोनों बार कांग्रेस ने बीएसपी विधायक को हटाकर पार्टी में शामिल कर लिया था बसपा ने पिछली गलतियों से सबक लिया है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार बीएसपी विधायक मंत्री बनेंगे।

2018 में 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हुए थे

राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी, इस बीच बसपा के 6 विधायकों कांग्रेस में शामिल हो गए थे। अबकि बार बसपा कितनी सीटों पर जीत कर आएगी यह तो 3 तारीख को पता चलेगा।

Rajasthan राजस्थान BSP claims victory on 18-20 seats State President Bhagwan Baba supports only on making BSP MLAs ministers BSP का 18-20 सीटों पर जीत का दावा प्रदेश अध्यक्ष भगवान बाबा बसपा विधायकों को मंत्री बनाने पर ही समर्थन