BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कांग्रेस पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। सागर में पत्रकार वार्ता को दौरान खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। पटेल ने कहा, ‘मैं जल शक्ति मंत्रालय में मंत्री हूं, कमलनाथ जी जब सरकार में थे तो उन्होंने जल जीवन मिशन शुरू नहीं होने दिया। छिंदवाड़ा में परीयोजनाओं ने नाम 400 करोड़ रुपए एडवांस निकाले। कन्हान नदी परियोजना का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ। और तो और अपने चहेतों को कमलनाथ ने एडवांस पैसा दिलाया।
कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए
प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमको वोट चाहिए या हमें लोगों को आशीर्वाद चाहिए कि कमलनाथ जैसे लोग दोबारा कुर्सी पर न आएं तो बेहतर होगा। छिंदवाड़ा का एक मुद्दा कन्हान नदी प्रोजेक्ट का था जिसमें कम से कम पांच परियोजनाएं में जो पैसा आया वो एडवांस निकल गया। पटेल ने कहा जब तक कोई बात प्रमाणित नहीं हो मैं बोलता नहीं हूं, क्योंकि ये मामला हाथ में लेकर मैंने स्वयं प्रधानमंत्री ऑफिस तक पहुंचाया था। इस मामले में चार सौ करोड़ एडवांस में निकल गए और एक ईंट भी नहीं रखी गई और एडवांस पैसा डालने के लिए कंपनी पर दबाव भी डाला गया। मैं कमलनाथ और कांग्रेस से कहूंगा कि मेरी बात का जवाब दीजिए।
ऐसे लोग मध्यप्रदेश की कुर्सी पर नहीं होने चाहिए
प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप भ्रष्टाचार की बातें करते हैं ऐसे लोग जो कुर्सियों पर बैठकर सरकारी धन को अपना और अपने चहेतों को देकर बाद में उससे खरीद फरोख्त का काम करते हैं। ऐसे लोग मध्यप्रदेश की कुर्सी पर नहीं होने चाहिए। जन आशीर्वाद यात्रा का मकसद एक पक्ष था कि हम अपने काम को लेकर जनता के बीच में जाए और दूसरा पक्ष था कि इन भ्रष्टाचार करने वाली प्रवृत्ति रखने वालों के खिलाफ लोगों को जागृत करने का काम भी हम करें।
कमलनाथ ने जल जीवन मिशन शुरू नहीं होने दिया
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं जल शक्ति मंत्रालय में मंत्री हूं, कमलनाथ जी जब सरकार में थे तो उन्होंने जल जीवन मिशन शुरू नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 561 करोड़ दिए थे। 2019 में मध्य प्रदेश में 12.6 फीसदी नए जल कनेक्शन यानी 13 लाख के आसपास कनेक्शन थे। 2021 तक इसमें केवल 5 लाख की ही बढ़ोतरी हो पाई। उसके बाद जैसे ही शिवराज जी ने कमान संभाली आज हम 58 फीसदी पर हैं।
यह खबर भी पढ़ें
सरकार के खिलाफ कोई एंटी इंकमेंसी नहीं है
प्रहलाद पटेल ने दावा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ कोई एंटी इंकमेंसी नहीं है। पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार फिर बन रही है, नेता बीजेपी नेतृत्व तय करता है। उन्होंने कहा कि जो काम हमने पांच साल में किए हैं उस रिपोर्ट कार्ड को लेकर हम जनता के बीच में जा रहे हैं। मुझे कोई भय नहीं लगता है। मध्य प्रदेश के बारे में मैं जो जानता हूं कि हम संगठन की सामर्थ्य पर विजय हासिल करने वाले लोग हैं। उन्होंने दावा किया कि मोदीजी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार फिर बनेगी।
राहुल-प्रियंका की चुप्पी देश स्वीकार नहीं करेगा
स्टालिन के सनातन वाले विवादित बयान पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि स्टालिन का बयान दुखी करने वाला है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल-प्रियंका की चुप्पी देश स्वीकार नहीं करेगा। स्टालिन के बयान पर कांग्रेस नेतृत्व की चुप्पी देश माफ नहीं करेगा, कांग्रेस हमारे मूल्यों को ध्वस्त होते देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर बीजेपी और नागरिक कोई समझौता नहीं करेंगे।