संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर से नामाकंन भरने के लिए शुक्रवार को 19 प्रत्याशी पहुंचे। इसमें बीजेपी की मालिनी गौड़, गोलू शुक्ला, महेंद्र हार्डिया, मनोज पटेल शामिल थे तो वहीं कांग्रेस से राजा मांदवानी, विशाल पटेल, रीना सैतिया शामिल थे। अभी तक इंदौर की नौ सीटों के लिए कुल 44 फार्म प्राप्त हो गए हैं। शनिवार व रविवार को अवकाश है, अब नामांकन का अंतिम दिन सोमवार 30 अक्टूबर ही होगा। कांग्रेस के सभी प्रत्याशी फार्म भर चुके हैं लेकिन अभी तक बीजेपी के कैलाश विजयर्गीय, रमेश मेंदोला ने फार्म नहीं भरा है। यह सभी 30 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे साथ फार्म भरेंगे, वहीं सभी कांग्रेसी भी एक बार फिर 30 अक्टूबर को पीसीसी चीफ कमलनाथ की उपस्थिति में फार्म भरेंगे।
बागियों में कांग्रेसी दरबार और गुडुड् ने भरा, जोशी मान गए
वहीं बागियों की बात करें तो कांग्रेस के पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने महू में बड़ी वाहन रैली निकालते हुए निर्दलीय के तौर पर फार्म जमा कर दिया। वहीं कांग्रेस से नाराज पूर्व विधायक अश्विन जोशी मान गए हैं और चचेरे भाई पिंटू जोशी को आशीर्वाद भी दे दिया है, इससे कांग्रेस को राहत मिली है। यहां तक कि अश्विन ने अपना चुनावी कार्यालय ही पिंटू को दे दिया। इंदौर तीन से बागी हुए बीजेपी के अखिलेश शाह ने निर्दलीय फार्म भरा है। हालांकि, देपालपुर से अभी बागी हुए बीजेपी के राजेंद्र चौधरी ने फार्म नहीं भरा है। उधर इंदौर से ही सांवेर से विधायक रहे कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डु ने आलोट सीट से निर्दलीय फार्म भर दिया है और इस दौरान कमलनाथ, दिग्विजय सिंह से लेकर गोविंद सिंह तक पर अपने परिवार में एक से ज्यादा टिकट देने के आरोप लगाए।
इन विधानसभाओं से ये भर चुके नामांकन...
देपालपुर से 7 प्रत्याशीः बीजेपी से मनोज पटेल, कांग्रेस से विशाल पटेल, बहुजन मुक्ति पार्टी से सोहन देवीसिंह और निर्दलीय में पंकज नेगी, इलियास अली, चेतन बैरागी और कृपाशंकर सोलंकी।
महू विधानसभा से 5 प्रत्याशीः बीजेपी से उषा ठाकुर, कांग्रेस से रामकिशोर शुक्ला, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से किशोर मालवीय, आम आदमी पार्टी से सुनील चौधरी और निर्दलीय अंतर सिंह दरबार।
विधानसभा इंदौर एक से 4 प्रत्याशीः कांग्रेस से संजय शुक्ला, बीएसपी से सुनील कुमार अहिरवार, निर्दलीय राकेश भारद्वाज और आम आदमी पार्टी से अनुराग यादव।
विधानसभा इंदौर दो से 3 प्रत्याशीः कांग्रेस से चिंटू चौकसे, जनसंघ पार्टी से बसंत गेहलोत, सोशलिस्ट यूनिट सेंटर ऑफ इंडिया पार्टी के प्रमोद नामदेव ने भरा।
विधानसभा इंदौर तीन से 4 प्रत्याशीः बीजेपी से गोलू (राकेश) शुक्ला, कांग्रेस से दीपक पिंटू जोशी, आम भारत पार्टी से हाजी नासिर खान, निर्दलीय अखिलेश शाह।
विधानसभा इंदौर चार से 5 प्रत्याशीः बीजेपी से मालिनी गौड़, कांग्रेस से राजा मांधवानी, आम आदमी पार्टी से डॉ. पियूष जोशी, बसपा से सत्य नारायण बिंदोरिया और निर्दलीय परमानंद तोलानी।
विधानसभा इंदौर पांच से 6 प्रत्याशीः बीजेपी से महेंद्र हार्डिया, कांग्रेस से सत्यनारायण पटेल, आम आदमी पार्टी से विनोद त्यागी, बसपा से मनोहर बिजोरे, निर्दलीय पूनम खंडेलवाल और अयाज अली।
राउ विधानसभा से 3 प्रत्याशीः बीजेपी से मधु वर्मा, कांग्रेस से जीतू पटवारी, आप से देवकी खंडेलवाल।
सांवेर विधानसभा से 6 प्रत्याशीः बीजेपी से तुलसी सिलावट, कांग्रेस से रीना सैतिया, बसपा से सीमा गोकुल गोयल, आजाद समाज बार्टी विनोद यादव आंबेडकर, निर्दलीय बाबू सर और प्रेमचंद वासीवाल।