राजस्थान में लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने जारी की ऐसी सूची जिस पर हंगामा ना हो, पायलट समर्थकों को पहली ही सूची में मौका

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने जारी की ऐसी सूची जिस पर हंगामा ना हो, पायलट समर्थकों को पहली ही सूची में मौका

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में बीजेपी की पहली सूची जारी हुई थी तो काफी हंगामा हुआ था और उसी से सबक लेते हुए कांग्रेस ने जो अपनी पहली सूची जारी की है, उसमें ऐसे नाम है, जिन पर हंगामा होने की गुंजाइश बहुत कम है। इस सूची के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच दो दिन से चल रही मोहब्बत की बातों को मजबूती देने के लिए पायलट के कुछ कट्टर समर्थकों के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं, हालांकि वो तीन नाम मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और गहलोत के बेहद नजदीकी माने जाने वाले धर्मेन्द्र राठौड जिन्होंने पिछली 25 सितम्बर को मुख्ययमंत्री अशोक गहलोत के लिए पार्टी आलाकमान से भी पंगा ले लिया था वे इस सूची में नहीं हैं, जबकि पायलट ने कहा था कि जिन्होंने सोनिया गांधी की अवमानना की उनके टिकटों पर भी पार्टी हित में मैने आपत्ति नहीं की है।

33 प्रत्याशियों की सूची जारी की

बहरहाल पिछले रविवार और फिर मंगलवार को चली स्क्रीनिंग कमेटी की मैराथन बैठकों और तीन घंटे चली केन््रद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इस सूची से यह भी साबित हो गया कि उस दिन सूची में सिंगल नामों के पैनलों पर राहुल गांधी द्वारा आपत्ति किए जाने की बातें अटकलें नहीं थी। स्क्रीनिंग कमेटी और पार्टी नेताओं को कई नामों पर फिर से एक्सरसाइज करनी पड़ रही है और माना जा रहा है कि पहली सूची तो अविवादित रह सकती है, लेकिन आने वाली सूचियां हंगामेदार ही रहेंगी।

बड़े नाम आ गए पहली सूची में

पार्टी की पहली सूची में सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत पहली सूची में 29 मौजूदा विधायकों के नाम हैं। गहलोत सरदारपुरा (जोधपुर) और पायलट टोंक से चुनाव लड़ेंगे। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ और स्पीकर सीपी जोशी नाथद्वारा से चुनाव लडेंगे।

एक निर्दलीय को तो मिल गया टिकट

स्रकार को समर्थन दे रहे निर्दलियों को टिकिट दिए जाने पर असमंजस के बीच एक निर्दलीय रमीला खडिया को कुशलगढ सीट से टिकिट दे दिया गया है। अन्य सीटों के नाम अभी सामने नहीं आए है।

अर्चना, पुष्पेन्द्र रिपीट हुए

जयपुर की मालवीय नगर सीट से अर्चना शर्मा के टिकट को लेकर जबर्दस्त विरोध सामने आ रहे थे। कई नेता उनका टिकिट कटवाने के लिए पहुंचे थे। इसके बावजूद उन्हें तीसरी बार फिर से मौका दिया गया है। वहीं सांगानेर से ही पुष्पेन्द्र भारद्वाज भी पिछली बार हार गए थे, उन्हे भी टिकिट मिल गया है। वहीं मांडलगढ़ से विवेक धाकड़ पिछला चुनाव हार गए थे, इन्हें फिर से मौका दिया है।

गठबंधन की सीट पर उतारा उम्मीदवार

अलवर के मुंडावर से पिछला चुनाव बसपा से लड़े ललित कुमार यादव को टिकट दिया है। यह सीट कांग्रेस ने पिछली बार गठबंधन के तहत एलजेपी को दी थी। इस सीट पर बीजेपी जीती थी और ललित यादव बसपा से दूसरे नंबर पर रहे थे।

उपचुनाव में जीते तीनों विधायकों को टिकट

पहली लिस्ट में उप चुनाव में जीते हुए तीनों विधायकों को टिकट दिया गया है। इसमें मंडावा से रीटा चैधरी, सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, वल्लभनगर से प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत शामिल हैं।

पांच मंत्री रिपीट हुए

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पांच मंत्रियों महेंद्रजीत सिंह मालवीय, ममता भूपेश, भंवर सिंह भाटी, टीकाराम जूली, अशोक चांदना को फिर से टिकट दिया गया है।

पायलट कैंप से 5 को टिकट

पहली सूची में सचिन पायलट खेमे से 5 टिकट दिए गए हैं। खुद सचिन पायलट के साथ विराटनगर से इंद्राज सिंह गुर्जर, लाडनूं से मुकेश भाकर, परबतसर से रामनिवास गावड़िया को टिकट मिला है। पूर्व विधायक विवेक धाकड़ को मांडलगढ़ से टिकट दिया गया है।

उम्र का बंधन नहीं

पार्टी शुरू से कह रही थी कि सिर्फ जिताउ ही एक मात्र मापदण्ड होगा। ऐसे में उम्र का कोई बंधन नहीं दिख रहा है। कांग्रेस के 33 उम्मीदवारों में से सीएम अशोक गहलोत और स्पीकर सीपी जोशी ऐसे नेता हैं, जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है। गहलोत की उम्र 72 साल और सीपी जेाशी की उम्र 73 साल है। उधर, पहली लिस्ट पर गौर करें तो 33 में से दानिश अबरार एकमात्र मुस्लिम चेहरा हैं। दानिश को सवाईमाधोपुर से टिकट दिया है।

पहली सूची में सात महिलाएं

पार्टी ने पहली सूची में महिलाओं को अच्छा मौका दिया है। कुल घोषित 33 नामों में से सात महिलाएं हैं। इनमें मंत्री ममता भूपेश, ,खेल बोर्ड की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया इनके अलावा दिव्या मदेरणा, मंजू मेघवाल, रीटा चैधरी, प्रीति शक्तावत और मनीषा पंवार शामिल हैं।

Rajasthan राजस्थान Congress released the first list Congress's list without uproar Pilot supporters get a chance in the first list Rajasthan list कांग्रेस ने जारी की पहली सूची कांग्रेस की बगैर हंगामे वाली सूची पायलट समर्थकों को पहली ही सूची में मौका राजस्थान सूची