/sootr/media/post_banners/b33634d0a602b3c630753bf9245f701b10c9079e4b4de2c197e516b20e4c4de6.jpg)
शिवरमन सिंह राठौर, DATIA. दतिया जिले के इंदरगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुलैथ से समाज और शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर कुलैथ के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए सरकारी स्कूल सुरक्षित नहीं है। इस स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी अपनी मर्यादा भूलकर छात्राओं को मोबाईल पर अश्लील वीडियो दिखा रहे हैं।
शिक्षकों की शर्मनाक हरकत
लांच थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुलैथ के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा ने अपनी ही शिक्षिका पर उससे गंदी-गंदी बातें करने और डर्टी वीडियो दिखाने की शिकायत की है। यह मामला शिक्षक दिवस का है। सरकारी स्कूलों की छात्राओं ने विद्यालय में पदस्थ शिक्षक बृजेश पर भी उनके साथ अभद्र वातावरण करने का आरोप लगाया है।
छात्रों को दिखाए उत्तेजनात्मक वीडियो
​छात्रा के आवेदन पर पुलिस ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और शिक्षक बृजेश पर पास्को एक्ट और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। एक छात्रा ने बताया कि विद्यालय की शिक्षिका मीना जाटव उसके साथ गंदी और उत्तेजनात्मक बातें करती हैं। साथ ही गंदे और उत्तेजनात्मक वीडियो छात्रों को दिखाती हैं। यहां तक शिक्षिका ने बालिकाओं से शिक्षक बृजेश से अकेले में मिलने की बात भी की। पुलिस ने शिक्षिका मीना जाटव और शिक्षक बृजेश राजपूत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।