BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दूसरी पार्टी में आने-जाने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। सोमवार, 16 अक्टूबर को पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध सिंह की कांग्रेस में वापसी हुई। उनके साथ ही बीजेपी के नरसिंहपुर की गाडरवारा सीट से पूर्व प्रत्याशी गौतम पटेल समेत कई नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
आज प्रदेश के भविष्य को बचाने की लड़ाई हैः कमलनाथ
पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने इन सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि यह लोग सच्चाई के लिए कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। आज प्रदेश के भविष्य को बचाने की लड़ाई है। जिसमें सभी लोग एकजुट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश भ्रष्टाचार में नंबर वन है। निवाड़ी से उमेश यादव, नरसिंहपुर से गौतम पटेल, भोपाल से डॉ. आर. भारती, सागर से बृज बिहारी चौरसिया, सुसनेर से करण गुर्जर, रायसेन से भंवर लाल पटेल और चंदेरी से मुरारी लाल शर्मा कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं।
गोविंद राजपूत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है
सुरखी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष आज राहतगढ़ (सुरखी) की नगर परिषद का विलय कांग्रेस में हो गया। अध्यक्ष गोलू राय प्रियंका सहित अन्य पार्षदों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ 15 सदस्यीय परिषद में भाजपा के मात्र 5 सदस्य बचे। रविवार को प्रत्याशी घोषित हुए पूर्व जनपद एवं नगर परिषद अध्यक्ष नीरज शर्मा के साथ सभी पार्षदों और बीजेपी के अन्य नेताओं ने कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण की। नीरज शर्मा द्वारा पिछले 2 महीनों में 250 से अधिक गांवों में सभाएं करने के साथ इस नगर पालिका राहतगढ़ के विलय का कदम परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कल ही राजपूत ने अपना चुनाव कार्यालय राहतगढ़ में खोला था।
कांग्रेस की आज ये लेंगे सदस्यता
- प्रियंका / गोलू राय,(अध्यक्ष- बीजेपी)
- पुष्पेन्द्र मीणा (पार्षद- बीजेपी)
- अनिल ताम्रकार (पार्षद- बीजेपी)
- राजू अहिरवार (पार्षद- बीजेपी)
- रुस्तम शाह (पार्षद- निर्दलीय/बीजेपी समर्थक)
- जरीना बी (पार्षद- निर्दलीय/बीजेपी समर्थक)
- लालमिया भाई (पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष)
- जगदीश लोधी (पूर्व मण्डल अध्यक्ष बीजेपी और लोधी समाज जिला अध्यक्ष)
- राजू पटेल (पूर्व मण्डल अध्यक्ष बीजेपी, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष और पूर्व सरपंच)
- ललित चौबे (पूर्व युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष और अंत्योदय समिति सदस्य)
- फहीम कुरैशी (पूर्व पार्षद बीजेपी और अंत्योदय समिति सदस्य)
- अनिल राय ( जनपद सदस्य और बीजेपी नेता)
- यूसुफ मंसूरी (निर्दलीय पूर्व पार्षद अध्यक्ष)
- नसीम कुरैशी (पूर्व अध्यक्ष, जिला हम्माल यूनियन और पूर्व मंडी सदस्य)
- दीवान सिंह लोधी (बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच)