कैंसर के उपचार के लिए एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर बना मिसाल, उत्तर भारत में सबसे पहले और अत्याधुनिक एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म की हुई शुरुआत

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
कैंसर के उपचार के लिए एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर बना मिसाल, उत्तर भारत में सबसे पहले और अत्याधुनिक एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म की हुई शुरुआत

JAIPUR. राजस्थान के जयपुर में गुरुवार को कैंसर उपचार से जुड़े अग्रणी अस्पतालों में से एक एचसीजी कैंसर सेंटर एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया। यह तकनीक कैंसर के इलाज के लिए उत्तर भारत में अपनी तरह की पहली और सबसे उन्नत चिकित्सा प्रणाली है। इस अत्याधुनिक तकनीक का उद्घाटन हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ श्री राज गोरे ने किया। इस मौके पर उनके साथ डॉ. भरत गढ़वी, रीजनल डायरेक्टर, एचसीजी, श्री भरत राजपुरोहित, सीओओ, एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर, चिकित्सक और एचसीजी स्टाफ भी मौजूद रहे।

एलेक्टा हार्मनी प्रो की शुरुआत उपचार के नए आयाम स्थापित

कैंसर के खिलाफ जंग में एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर सदैव अग्रणी रहने वाले चिकित्सा संस्थानों में से एक रहा है। यहां उपचार के लिए अत्यधिक कुशल विशेषज्ञों की विशेषज्ञता और अनुभव मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। वहीं नई और उन्नत तकनीकों से उपचार में मदद मिल रही है। ऐसे में एलेक्टा हार्मनी प्रो की शुरुआत उपचार के नए आयाम स्थापित करेगी, यह तकनीक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑन्कोलॉजी के उपचार में कारगर साबित हुई है। केंद्र में इस नई तकनीक के आगमन के बाद अब उत्तर भारत के कैंसर के मरीजों को उच्च गुणवत्ता की केयर प्राप्त हो सकेगी..।

एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म का उद्घाटन एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर में कैंसर के खिलाफ अहम कदम Elekta Harmony Pro Radiotherapy Platform inauguration of HCG Cancer Centre Important steps against cancer in Jaipur
Advertisment