"नर्मदा परिक्रमा" में बुरहानपुर पहुंचे आयकर अधिकारी, कई प्रतिष्ठित संस्थानों पर की छापेमारी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
"नर्मदा परिक्रमा" में बुरहानपुर पहुंचे आयकर अधिकारी, कई प्रतिष्ठित संस्थानों पर की छापेमारी

BURHANPUR. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में आयकर विभाग ने कई संस्थाओं पर छापेमारी की है। आयकर अधिकारियों की टीम शहर में सुबह चार बजे पहुंच गई थी। बता दें कि अब तक शहर के करीब आधा दर्जन से अधिक फर्म के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा चुकी है।

"नर्मदा परिक्रमा" लिखे वाहनों में बुरहानपुर पहुंची आयकर टीम

बता दें कि इनकम टैक्स के अधिकारी शुक्रवार सुबह चार बजे "नर्मदा परिक्रमा" लिखे वाहनों में बुरहानपुर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने कई प्रतिष्ठित संस्थानों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक शहर के मैक्रो विजन स्कूल, बड़ा चाय पत्ती कारोबारी, राणा मार्बल्स और कई बड़े इंजीनियर और कॉलोनाइजर के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापमार कार्रवाई जारी है। हालांकि, आयकर विभाग की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

आयकर विभाग ने छापेमारी की प्रतिष्ठित संस्थानों पर आयकर विभाग की रेड "नर्मदा परिक्रमा" में बुरहानपुर पहुंचे आयकर अधिकारी बुरहानपुर में आयकर विभाग की रेड Income Tax Department raided Income Tax Department raid on reputed institutions Income Tax officials reached Burhanpur in "Narmada Parikrama" Income Tax Department raid in Burhanpur
Advertisment