संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में राऊ विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के भाई नाना उर्फ कुलभूषण पटवारी के चलते फिर से विवाद की स्थिति बन गई। हालत यह हुई कि रात को भंवरकुआं थाने पर बीजेपी और कांग्रेसी सैकड़ों की तादाद में जमा हो गए और जमकर बहसबाजी हुई। पुलिस का अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी गई। इसके बाद भीड़ मौके से रवाना हुई।
यह है मामला
आरोप है कि तेजाजी नगर चौराहे पर बीजेपी के पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र चौहान का विवाद नाना पटवारी और उनके समर्थकों के साथ हुआ। इसके बाद जमकर मारपीट हुई और विवाद हुआ। इसके बाद दोनों ओर से समर्थक भवंरकुआं थाने पर जमा हो गए। मौके पर बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा भी पहुंच गए और कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उनके साथ ही समर्थक भी थे। कई पदाधिकार तो थाने के अंदर पुलिस वालों के सामने ही आपस में भिड़ने और बहस करने लगे।
एक दिन पहले ही नाना पर हुआ था केस
जीतू पटवारी के भाई नाना के साथ पप्पू पटवारी, कमल बछाने, संजय पगारे, विजय पगारे, अजय भोपाली और जोजो के साथ ही 30-40 अज्ञात पर बुधवार को ही राजेंद्रनगर थाने में केस हुआ था। शिकायत कर्ता राधेश्याम ने कहा कि मैं भजन सुनकर लौट रहा था कुछ महिलाओं ने कहा कि यहां पर पानी नहीं आता हमारे साथ धोखा हुआ। बाद में नाना के साथ यह सभी आए और बोले कि कंबल बांट रहे हो और मेरे साथ मारपीट की।
इससे पहले एक दिन जेल भी होकर आए जीतू के दोनों भाई
कुछ दिन पहले ही साल 2017 के किसान आंदोलन में जीतू के दोनों भाई नाना और भरत सहित 22 लोग वारंटी थी। पुलिस ने वांरट तामील कराया तो दोनों थाने में पेश हुए और कोर्ट से जेल पहुचाएं गए। लेकिन बाद में पुलिस ने ही रिमांड नहीं मांगी और दोनों भाई 24 घंटे में ही जेल से बाहर आ गए। नाना पटवारी पर राजेंद्र नगर थाने में पहले से ही सात केस दर्ज है, जिसमें शासकीय काम में बाधा, मारपीट, हत्या के प्रयास जैसे मामले हैं।
कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर मारपीट का आरोप
उधर कांग्रेस ने कहा कि बिजलपुर के रहने वाले किसान पुत्र रवि पटवारी जीत नगर में कांग्रेस का प्रचार कर रहे थे तब बीजेपी के पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने उनके साथ मारपीट की और उनके सिर में गंभीर चोट आई। पुष्पेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि पर लात और डंडों से मारपीट की है, जब रवि के साथ वाले इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने भंवरकुआँ थाने पहुंचे तो पुष्पेंद्र अपने साथ प्रत्याशी मधु वर्मा को लेकर वहां आ गए उन्होंने थाने पर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके साथ मारपीट हुई थी उसे फरियादी की सुनने के बजाय पुलिस वाले भी वर्मा के हंगामा से निपटने में लग गए थोड़ी ही देर में वहां कांग्रेस के प्रत्याशी जीतू पटवारी भी आ गए। उन्होंने रवि का पक्ष रखते हुए कहा कि इसके साथ गलत हुआ है पहले इसकी बात सुनी जाए। बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रावलिया और एमआईसी सदस्य बबलू शर्मा दबाव बनाने आ गए।