मनीष गोधा, JAIPUR. पार्टी के पक्ष में प्रचार के लिए जयपुर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश ने कहां है कि भारतीय जनता पार्टी के पास दो सुपरस्टार प्रचारक हैं जिनका नाम ईडी और सीबीआई है। हमारे पास पैसे स्टार प्रचारक नहीं है।
बीजेपी का दूसरा हथियार ध्रुवीकरण है
जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी के पास दो हथियार हैं। एक हथियार ईडी और दूसरा सीबीआई, जिसका दुरुपयोग हो रहा है। दो दिन तक ईडी और सीबीआई का ब्रेक चलेगा और फिर से एजेंसी सक्रिय हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का दूसरा हथियार ध्रुवीकरण है। इसके अलावा उनके पास कुछ नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री गलत आरोप लगा रहे हैं। मोदी और योगी यहां जरूर आएंगे, लेकिन कर्नाटक की जनता ने ध्रुवीकरण को नकारा और राजस्थान की जनता भी यही जवाब देगी। हमें पूरा भरोसा है कि ईडी, सीबीआई, केंद्रीय रणनीति, ध्रुवीकरण को जनता समझ चुकी है।
कर्नाटक-हिमाचल में बीजेपी ने गलत तथ्यों का प्रचार किया
राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का जिक्र करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान पहला राज्य है, जहां शहरी रोजगार गारंटी के लिए विशेष कानून बना है। गैस का सिलेंडर 500 रुपए में मिलता है। उसी से बीजेपी के लोग घबराए हुए हैं। तभी बार-बार संवैधानिक एजेंसी का इस्तेमाल हो रहा है। कर्नाटक सरकार ने एक महीने में अपनी दी हुई गारंटी पूरी की। हमने पुरानी पेंशन स्कीम लागू की है। कानून की गारंटी दे रहे हैं। कर्नाटक और हिमाचल में बीजेपी ने गलत तथ्यों का प्रचार किया।
कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र की शहनाई बजती है
जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा की रणनीति साफ है। हर चुनाव की तरह 2024 में भी ध्रुवीकरण की रणनीति होगी। इस विधानसभा चुनाव के बाद 'I.N.D.I.A' गठबंधन की पार्टियां मिलकर विचार करेंगी कि मुद्दे क्या होंगे? जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र की शहनाई बजती है। हम एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं। 11 महीने पहले भारत जोड़ो यात्रा में हम चले, जिसमें राजस्थान के सभी नेता शामिल थे। 16 दिन हमने यात्रा निकाली। इसका असर कर्नाटक चुनाव में देखने को मिला।