संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर विधानसभा एक से बीजेपी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय लगातार कार्यकर्ताओं के सम्मेलन कर रहे हैं और इसमें तीखे बयान दे रहे हैं। मंगलवार रात को हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने अधिकारियों को लेकर कहा कि- मप्र में ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ जो मैं फोन करूं और काम नहीं करें। चिंत मत करना काम होगा, विकास होगा और कर्यकर्ता का सम्मान होगा। मेरा नाम घोषित होते ही अधिकारियों की नींद उड़ गई है वह समझ गए कि रात की नींद कभी भी खराब हो सकती है।
सरकारी दफ्तर में मान-सम्मान से बैठाएंगे
विजयवर्गीय ने कहा कि पहले दस-12 साल से मैं बाहर था और इंदौर के मामलें में कम बोलता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि विधानसभा एक का कार्यकर्ता किसी भी सरकारी दफ्तर में जाएगा तो उसका मान-सम्मान होगा उसे बैठाएंगे क्योंकि वह विधानसभा एक का कार्यकर्ता है, कैलाश का कार्यकर्ता है। उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर एक नहीं बल्कि पूरे इंदौर से नशा, पुड़िया, पाउडर बेचने वाले को ठिकाने लगा दूंगा।
ये खबर भी पढ़िए..
इंदौर में चुनाव लड़ने की बात पर बोले दिग्विजिय सिंह, मैं हमेशा मैदान में हूं, विजयवर्गीय परेशान हैं
शुक्ला को अप्रत्यक्ष तौर पर कहा बहुरुपिया, नाक काटना चाहिए
एक ऐसे ही अन्य बैठक में विजयवर्गीय ने कहा कि जनता जनार्दन है, ईश्वर है वह शिव, राम और कृष्ण है। जब जनता के बीच कोई बहुरूपिया आए जैसे रामायण में शूर्पनखा आई थी, तब राम जी ने उनकी नाक काट दी थी। लोकतंत्र में आपको चाकू, छुरे से नाक नहीं काटना है, बस वोटिंग मशीन में कमल का बटन दबाना है बहुरूपिए की नाक वैसे ही कट जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए..
मध्यप्रदेश में 22.36 लाख से ज्यादा युवा पहली बार डालेंगे वोट
कांग्रेस को वोट देना यानि पाकिस्तान को समर्थन देना
कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि कांग्रेस को वोट देना यानि पाकिस्तान को समर्थन देना, यह सभी को बता देना, यह लोग वोट की राजनीति, तुष्टीकरण की नीति के लिए एक वर्ग विशेष को समर्थन करते हैं, और हमारे साथ खड़े होकर राम-राम बोलकर नाटक करते हैं। हम तो राम-राम बोलकर पैदा हुए और राम-राम बोलकर ही मरेंगे।
शुक्ला ने कहा था घमंडी
इसके पहले शुक्ला ने उन्हें लेकर कहा था कि घमंड तो रावण का भी नहीं टिका तो उनका कैसे टिकेगा, वह घमंडी हो गए हैं। शुक्ला ने कहा था कि विधानसभा एक कोई हलवा नहीं है। कांग्रेस के संजय शुक्ला भी लगातार कैलाश विजयवर्गीय को लेकर हमलावर हो रहे हैं, उन्होंने उन पर दो-दो राजनीतिक हत्या करने का आरोप लगाया।