रीवा में केजरीवाल का बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना, कहा- दिल्ली में दो पार्टियों में लूटने की सेटिंग थी; भगवंत मान बोले- जो देश को बदले, उस मोदी को बदल दो

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
रीवा में केजरीवाल का बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना, कहा- दिल्ली में दो पार्टियों में लूटने की सेटिंग थी; भगवंत मान बोले- जो देश को बदले, उस मोदी को बदल दो

REWA. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रीवा में बीजेपी-कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, आप के आने से पहले दिल्ली में दो पार्टियां थीं। दोनों ने ऐसी सेटिंग बना रखी थी कि एक बार तुम राज करो, एक बार हम राज करें। एक बार तुम लूटो और एक बार हम लूटें।

रीवा में एसएएफ ग्राउंड पर आप की महारैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी आए। मान ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जुबानी हमला किया। आप ने मप्र की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

मान ने कहा- ये देश के वारिस बनकर बैठे हैं...

रैली के दूसरे आकर्षण पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, 'एक तरफ देश के जवान शहीद हुए, वहीं दूसरी तरफ जश्न मनाया जा रहा है। मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए मान ने कहा, ये देश के वारिस बनकर बैठ गए। इनके बाप का है देश। मान यहीं नहीं रूके और कहा कि कहते हैं देश का नाम बदल देंगे। इंडियन आर्मी, आईपीएल, एसबीआई, आरबीआई, स्किल इंडिया, खेलो इंडिया ... कितना कुछ बदलोगे। उन्होंने कहा, इतना बदलने की जगह एक को बदल दो, ...मोदी को बदल दो।

मान ने आगे कहा, 'ये लोग देश को लूट कर खा गए। हमारा बचपन, बुढ़ापा, जवानियां खा गए। इतने पैसे जमा कर लिए कि इनकी आने वाली 6 पीढ़ियां भी 500 रु. के नोट का निवाला बनाकर खाएं तो खत्म नहीं होंगे।'

ये भी पढ़ें...

पूर्व MLA ममता मीणा ने BJP को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, कल भोपाल में दे सकती हैं इस्तीफा, AAP में शामिल होने की चर्चा

'पंजाब के 18 महीने और शिवराज सरकार के 18 साल से मिलाकर देख लो'

पंजाब के सीएम ने कहा, 'पंजाब सरकार को 18 महीने हो गए। शर्त लगाता हूं कि आम आदमी पार्टी के सरकार के 18 महीने और शिवराज सिंह चौहान के 18 साल मिलाकर देख लो...। 36 हजार सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए। 90% घरों के बिजली बिल जीरो कर आपके सामने आया हूं। 28 हजार कर्मचारियों को पक्का किया। 12710 टीचर को पक्की नौकरी दी। 50 हजार करोड़ का निवेश डेढ़ साल में आ गया। इससे 2 लाख 86 हजार को रोजगार मिलेगा।'

ये भी पढ़ें...

इंदौर में भीम आर्मी पांच सीटों पर लड़ेगी चुनाव, 19 सितंबर को महू-राउ से सांवेर निकलेगी सत्ता परिवर्तन रैली, बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ेंगी मुश्किलें

'इनकी जुमलों की फैक्ट्री जोर से चल रही है'

 मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हम काम करते हैं, इनकी (बीजेपी ) तरह जुमले नहीं सुनाते। इनकी जुमलों की फैक्ट्री जोर से चल रही है। हर बात पर झूठ बोलते हैं। मैंने तो पार्लियामेंट में बोल दिया था, पीएम मोदी सामने बैठे थे। मैंने कहा था- 15 लाख की रकम लिखता हूं तो कलम रुक जाती है। काले धन के बारे में सोचता हूं तो स्याही सूख जाती है। हर बात ही जुमला निकली, अब तो यह भी शक है कि क्या चाय बनानी आती है या नहीं।

मामाजी जनता की कमाई लूट रहे- मेयर रानी अग्रवाल

सिंगरौली से आप की मेयर रानी अग्रवाल ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा। मेयर रानी ने कहा कि मामा अपना और अपने विधायकों का खजाना भर रहे हैं। जनता की कमाई लूट रहे हैं। मामाजी ने 18 साल में न अच्छे स्कूल दिए, न हॉस्पिटल। चुनाव के लिए उन्हें जनता दिखाई देती है। उन्हें पता है कि उनकी सरकार गिरने वाली है।

केजरीवाल की 7 महीने में तीसरी महारैली

आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में काफी सक्रियता दिखा रही है। आप ने ऐलान भी कर दिया है कि वह मप्र की सभी 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी। इसी सिलसिले में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सात महीने में मप्र में तीसरी महारैली सोमवार, 18 सितंबर को रीवा में की। इससे पहले 20 अगस्त को सतना और 12 मार्च 2023 को भोपाल में रैली कर चुके हैं।



Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal CM Bhagwant Mann सीएम भगवंत मान Aam Aadmi Party's mega rally in Rewa Rewa News आम आदमी पार्टी की रीवा में महारैली रीवा समाचार