New Update
/sootr/media/post_banners/55f07c40f5439e8d7b3f44974c00696206691fa76fa0b6e9e137ca8dbf74a917.jpg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग ने 12 आईपीएस अफसर और सात आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। ये आदेश शुक्रवार 6 अक्टूबर को जारी कर दिया गया। इसमें डीआईजी, एसपी, आईएएस बदले गए हैं। वहीं, नए जिलों मैहर और पांढुर्णा में एसपी तैनात किए गए हैं। साथ ही आगर मालवा और खंडवा के एसपी बदले गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
इन आईपीएस अफसरों के हुए तबादले-
आर. के. हिंगणकर, कुमार सौरभ, सुनील कुमार जैन, सविता सुहाने, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, वीरेन्द्र कुमार सिंह, संतोष कोरी, विनोद कुमार सिंह, राजेश कुमार त्रिपाठी, राम शरण प्रजापति और सुधीर कुमार अग्रवाल के तबादले किए गए हैं।
ये है पूरी लिस्ट-
ये खबर भी पढ़ें...
इन आईएएस अफसरों के हुए तबादले-
सिद्धार्थ जैन, नवीत कुमार धुर्वे, वंदना शर्मा, प्रखर सिंह, गौरव बैनल, हिमांशु चन्द्र, राजेश कुमार जैन
ये खबर भी पढ़ें...