BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का दौर जारी है। इसी के चलते गुना जिले के चाचौड़ा से पूर्व विधायक ममता मीणा ने बीजेपी से दो दिन पहले इस्तीफा दे दिया था। अब ममता मीना ने आप में शामिल होकर आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। गुरुवार को दिल्ली में AAP के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
आम आदमी पार्टी के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव
जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की थी इसमें पार्टी ने ममता मीणा की जगह चाचौड़ा की ही प्रियंका मीणा को टिकट दिया था। इसी बात से नाराज होकर ममता मीणा ने अपना विरोध जताते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। ममता मीणा 20 सितंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर लड़ेंगी।
इस्तीफे से पहले निकाली थी जनादेश यात्रा
गौरतलब है कि पूर्व विधायक ममता मीणा का बीजेपी से मोहभंग हो गया है। बताया जा रहा है कि चाचौड़ा सीट पर उम्मीदवार के तौर पर प्रियंका मीना के नाम की घोषणा होने के बाद से वह नाराज चल रही थीं। वहीं, सोमवार सुबह से ही यह बात सामने आ गई थी कि ममता मीणा भोपाल जाकर पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र सौंपने वाली हैं। बीजेपी का दामन छोड़ने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों के लिए 'जनादेश यात्रा' निकाली थी, जिस दौरान वह चाचौड़ा के सभी गांवों को कवर करते हुए भोपाल पहुंचीं।
यह खबर भी पढ़ें
मैंने चांचौड़ा में भगवा घर बनाया था
मेरा जो भी कुसूर है, मुझे वो कुसूर बता देते। भले ही बीजेपी के कार्यालय के गेट पर फांसी से लटका देते। जैसा कह रहे हैं कि अमित शाह का सर्वे है, उसमें मेरा नाम कटा है, जबकि मैंने दिन-रात गांव-गांव जाकर मेहनत की। चुनाव हारने के बाद भी सब के सुख-दुख में साथ खड़ी रही और हार नहीं मानी। खामखेड़ा दरबार से जनादेश यात्रा निकाली, जन्मदिन पर हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए, तो कहां से सर्वे खराब है। मेरी पीठ पर इतने छुरे घोंप दिए कि मैं देख नहीं पा रही, कितने घाव हैं। लेकिन शेरनी, शेरनी ही रहेगी। मैंने चांचौड़ा में भगवा घर बनाया था। उसी घर में आज मुझे रहने देने की जगह नहीं है।"