संजय गुप्ता, INDORE. सीमा शुल्क आयुक्तालय, इंदौर (एमपी और सीजी) ने देवी अहिल्या बाई होल्कर इंदौर एयरपोर्ट पर एक बार फिर यात्री को सोना स्मगलिंग करते हुए पकड़ा। इस बार सोना एक यात्री जींस की जिप में पैस्ट के रूप में लाया था। जिसे मुखबिर से मिली खबर के बाद पकड़ लिया गया। यात्री के पास इंडोनेशिया की विदेशी सिगरेट भी मिली, जिसे जब्त कर लिया गया।
111.50 सोना था स्मगलिंग का
एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) कस्टम्स, इंदौर द्वारा विकसित विशिष्ट इंटेलिजेंस के आधार पर यूपी के रामपुर जिले के एक पुरुष यात्री की नौ नवंबर को जांच की गई। यह एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 258 से दुबई से इंदौर आ रहा था। यात्री ने जींस पैंट की जिप के अंदर विदेशी मूल के सोने का पेस्ट छिपा रखा था। विदेशी मूल के सोने की कुल बरामदगी 111.50 ग्राम है जिसका बाजार मूल्य रुपए 600250 रुपए है। इसके अलावा चेक इन बैगेज में वही यात्री 16 पैकेटों में विदेशी मूल की सिगरेट की 3840 छड़ें लाया। सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत सीमा शुल्क एआईयू, इंदौर द्वारा विदेशी मूल की 3840 सिगरेट की छड़ियों के साथ 111.50 ग्राम विदेशी मूल सोने का पेस्ट जब्त किया गया है। आगे की जांच जारी है।
दो दिन पहले ही पकड़ा था 11.91 लाख का सोना
खुफिया जानकारी के आधार पर, विभाग ने सात नवंबर को भी कार्रवाई की। सूचना के आधार पर अधिकारियों ने फ्लाइट आने पर विशेष जांच की और अमरोहा जिला यूपी के एक पुरुष यात्री को रोका गया जो एयर इंडिया एक्सप्रेस IX IX 256 दिनांक 06-11-2023 द्वारा शारजाह से इंदौर आ रहा था। यात्री ने प्राइवेट पार्ट के अंदर कैप्सूल के रूप में विदेशी मूल के सोने के पेस्ट को छुपाया, जिसका वजन 72.00 ग्राम था और कस्टमाइज्ड पायजामा लेस (नारा) के अंदर 162.80 विदेशी मूल के सोने का पेस्ट था। विदेशी मूल के सोने की कुल बरामदगी 234.8 ग्राम है जिसका मूल्यांकन योग्य मूल्य 11.91 लाख रुपए था।