/sootr/media/post_banners/ca65cf772690cfc09bb1f9140176b3e3bb6b168ce857c4932a2b856bb14a5978.jpg)
राजेंद्र मालवीय, NARMADAPURAM. सिवनी मालवा में रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है। ये ऑडियो बाराखड़-बानापुरा के पटवारी महेंद्र मेहरा का बताया जा रहा है। इसमें वे नामांतरण के लिए पैसे मांग रहे हैं। ऑडियो में डायवर्जन जल्दी करवाने की बात भी हो रही है।
युवक पर नाराज हुए पटवारी
​वायरल ऑडियो में पटवारी एक युवक पर नाराज होकर कह रहे हैं कि मैं साइन कर दूंगा, फिर हो 1 दिन में या 100 दिन में तुम जानो। एक ऑडियो में पटवारी ये तक बोल रहे हैं कि नामांतरण हो गया है डायवर्शन करा लो, लोन की बात नहीं हो तो मैं करा दूंगा।
अधिकारियों के खास बताए जा रहे पटवारी महेंद्र मेहरा
​बाराखड़-बानापुरा हल्के के पटवारी महेंद्र मेहरा नायब तहसीलदार, तहसीलदार और SDM के खास बताए जाते हैं। द सूत्र वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये खबर भी पढ़िए..
SDM प्रमोद सिंह गुर्जर ने क्या कहा ?
​सिवनी मालवा के SDM प्रमोद सिंह गुर्जर का कहना है कि वायरल ऑडियो की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।