/sootr/media/post_banners/a99c73a8df47aedfa989da065ae2fee2ce5324d9ec3105f29a1ba8af9f780bfe.jpg)
JAIPUR. राजस्थान में 15 सितंबर से पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद रहेंगे। दरअसल, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन दो दिनों से हड़ताल पर है, जिस वजह से शाम छह बजे के बाद ही सर्विस शुरू हो रही थी। पेट्रोल पंप के मालिक वैट कम करने की मांग कर रहे हैं, सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं कर रही है। डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजेंद्रसिंह भाटी ने बैठक बुलाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी।
वैट लागू करने की मांग
बता दें कि राजस्थान के पेट्रोल डीलर्स राज्य पंजाब के समान वैट लागू करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि पंजाब और राजस्थान के बीच पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर 11.52 रुपए का अंतर है। इसी तरह डीजल में करीब 6.43 रुपए का अंतर है। इससे लगातार प्रदेश में बिक्री घटती जा रही है। इसके चलते राज्य के करीब 6 हजार 712 पेट्रोल पंप शुक्रवार से पूरी तरह बंद रहने वाले हैं। इससे सरकार को रोजाना करीब 44 करोड़ रुपए का नुकसान होने वाला है।
ये खबर भी पढ़ें...
Rajasthan में विधानसभा चुनाव में क्या गुल खिलाएगी Kailash और Arjun की जोड़ी?
राजस्थान के 60 पेट्रोल पंप खुले रहेंगे
प्रदेशभर के 60 और जयपुर के 8 कोको पंपों पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री यथावत रहेगी। बता दें कि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमत सबसे ज्यादा है।
ये खबर भी पढ़ें...