प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस की नीयत पर उठाए सवाल, कहा- जैसे बिल्ली छीका टूटने के इंतजार में रहती है वैसे उसी इंतजार में है कांग्रेस

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस की नीयत पर उठाए सवाल, कहा- जैसे बिल्ली छीका टूटने के इंतजार में रहती है वैसे उसी इंतजार में है कांग्रेस

JABALPUR. चुनावी दौर में देश में चल रही जातिगत गणना की राजनीति को लेकर सियासत गर्म होती जा रही है, लगातार नेता बयान दे रहे हैं और एक दूसरे की विचारधारा और सियासी उद्देश्यों को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। जबलपुर पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस बंटवारे की राजनीति करती है और कांग्रेस वही अपराध और पाप लगातार करती जा रही है।

कांग्रेस के पास न नेता, न नीति और न ही नीयत है

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस के पास बीजेपी के विकास, नेतृत्व और निर्णय का कोई उत्तर नहीं है। यही वजह है कि बीजेपी की पहली लिस्ट आने पर कांग्रेस चौंक गई थी और दूसरी आने पर बौखला गई थी और अब कांग्रेस आरोपों का जवाब देने के बजाय भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस समाज को बांटकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ना चाहती है और यह कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने एक बार फिर दोहराया है कि कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश में 2003 के पहले का थका और थका हुआ और दागदार नेतृत्व है जैसे बिल्ली कछींका टूटने के इंतजार में रहती है वैसे ही कांग्रेस भी इंतजार कर रही है। क्योंकि, पार्टी के पास न तो नेता है न नीति है और न ही नीयत है।

Prahlad Patel raised questions on the intentions of Congress Union Minister of State for Jal Shakti Prahlad Patel Prahlad Patel said that Congress does politics of division Prahlad Patel targeted Congress Union Water Minister lashed out at Congress प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस की नीयत पर उठाए सवाल केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल प्रहलाद पटेल ने कहा बंटवारे की राजनीति करती है कांग्रेस प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय जल मंत्री
Advertisment