प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीना पहुंचेंगे, इथिलीन क्रैकर समेत कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीना पहुंचेंगे, इथिलीन क्रैकर समेत कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

अरुण तिवारी, BHOPAL. चुनावी राज्य मध्यप्रदेश का सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार दौरा करने वाले हैं। पीएम मोदी का 14 सितंबर को सागर के बीना और 25 सितंबर को भोपाल में विजिट फाइनल हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। गुरुवार को पीएम मोदी बीना पहुंचेंगे। 14 सितंबर को पीएम मोदी बीना रिहफाइनरी में इथिलीन क्रैकर परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

साल 2028 तक शुरू होगा व्यवसायिक उत्पादन

ये अत्याधुनिक फीड क्रैकर इकाई 1200 केटीपी, पॉली इथिलीन और पॉली प्रोपलीन का उत्पादन करेगी जो प्लास्टिक, कपड़ा, पैकेजिंग और फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम आता है। साल 2028 तक इस इकाई से व्यवसायिक उत्पादन शुरू हो जाएगा। ये परियोजना पर्यावरण के अनुकूल है। इस इकाई में पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव डालने के उद्देश्य से उन्नत और मॉडर्न तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। साथ ही ये मेगा परियोजना 40 हजार से ज्यादा रोजगार का निर्माण करेगी और पेट्रोलियम क्षेत्र में डाउनस्ट्रीम उद्योगों के विकास को प्रेरित करेगी।

10 औद्योगिक परियोजनाएं की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश की 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके अंतर्गत लगभग 1.02 लाख करोड़ का नया निवेश आएगा और 2.37 लाख नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। नर्मदापुरम जिले में 227.54 एकड़ में विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण औद्योगिक क्षेत्र है। ये पार्क 3.300 करोड़ के निवेश को आकर्षित करेगा और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 6.600 करोड़ व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे। इंदौर में 2 नए आईटी पार्क का शिलान्यास भी होगा। ये नए आईटी पार्क्स, आईटी और आईटीईएस क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलाव लाएगा। इन पार्क्स में 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश आने की संभावना है, जिससे 25 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए..

इंदौर में प्रॉपर्टी ब्रोकर विकास चौकसे को मारी गोली, भूमाफिया के साथ कालिंदी गोल्ड में जमीन घोटाले का भी आरोपी

रतलाम में पार्क निर्माण

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के समीप होने के कारण रतलाम में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जो मालवा क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा। ये मेगा इंडस्ट्रियल पार्क कपड़ा, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स आदि सेक्टर्स के लिए एक बड़े केंद्र के रूप में उभरेगा और कुल 75 हजार 400 करोड़ रुपए निवेश को आकर्षित करेगा। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 1 लाख 72 हजार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसी तरह शाजापुर, गुना, मऊगंज, आगर मालवा, नर्मदापुरम और मक्सी में 6 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं जिसका उद्देश्य राज्य में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है। इन परियोजनाओं से लगभग 16 हजार 500 करोड़ रुपए से अधिक निवेश आकर्षित होगा और 33 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

ये खबर भी पढ़िए..

इंदौर में KRM प्लास्टिक्स पर कस्टम विभाग का छापा, डायरेक्टर उत्कर्ष भावे 6 करोड़ 66 लाख की कस्टम ड्यूटी चोरी में गिरफ्तार

25 सितंबर को भोपाल दौरे पर आएंगे पीएम मोदी

सितंबर महीने में ही 25 सितंबर को पीएम मोदी राजधानी भोपाल आएंगे। बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बीजेपी ने 10 लाख कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी जीत का मंत्र देंगे।

Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi Bina tour PM Modi will visit mp on September 14 Ethylene Cracker Project नरेंद्र मोदी का बीना दौरा 14 सितंबर को मध्यप्रदेश आएंगे पीएम मोदी इथिलीन क्रैकर परियोजना