नितिन मिश्रा, RAIPUR. नवा रायपुर में G20 समिट के बैठक होने जा रही है। यह बैठक 18 और 19 सितंबर को नया रायपुर के एक प्रायवेट होटल में आयोजित होगी। बैठक में विदेशी मेहमान आएंगे। बैठक से पहले पूरे शहर को सजाया जा रहा है। हर एक चौक चौराहों पर प्रदेश के ऐतिहासिक और प्राचीन धरोहरों की प्रतिकृति बनाकर सजाया जा रहा है। एयरपोर्ट में भी विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए डिजिटल साइन बोर्ड लगाए गए हैं।
नवा रायपुर में दो दिवसीय बैठक
इस बार भारत G 20 देशों की मेजबानी कर रहा है। भारत एक साल के लिए इन सभी जी 20 देशों का प्रतिनिधित्व करेगा। इसके तहत छत्तीसगढ़ में जी 20 समिट की बैठक रखी गई है। जिसमें करीब 29 विदेशी मेहमान हिस्सा लेंगे। जी 20 बैठक से पहले शहर को अलग– अलग कटआउट और कलाकृतियों के माध्यम से सजाया गया है। शहर के हर एक चौक चौराहे पर प्रदेश से जुड़ी ऐतिहासिक धरोहरों की प्रतिकृति बनाई गई है। डिजिटल साइन बोर्ड, होर्डिंग्स से लेकर दीवारों पर जी 20 इंडिया के साथ-साथ प्रदेश की संस्कृति, प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, पुरातत्व, फॉरेस्ट, खेल आदि के प्रसिद्ध स्थानों और कल्चर को दर्शाया गया है। साथ ही एयरपोर्ट रोड में प्राचीन भोरमदेव मंदिर का लकड़ी से बना कटआउट लगाया गया है।
ये भी पढ़ें...
केंद्र ने जारी की है राशि
दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी 20 समिट की बैठक हुई। जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पूरी दिल्ली को दुल्हन के माफिक सजा दिया गया है। इसी तारतम्य में रायपुर जी-20 इंडिया सम्मेलन की तैयारियों को लेकर केंद्र ने प्रदेश को लगभग 20 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम प्रशासन को एजेंसी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें...
एयरपोर्ट में डिजिटल साइन बोर्ड
जी-20 की बैठक में शामिल होने आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट परिसर के एंट्री और एक्जिट मार्ग को जी-20 इंडिया के इलेक्ट्रिक डिजिटल साइन बोर्ड से सजाया गया है। प्रवेश और निकासी दोनों मार्ग पर कतार में लगाए गए बिजली के खंबों में इन डिजिटल बोर्ड को लगाया गया है। जिससे आते और जाते समय भी विदेशी मेहमान प्रदेश के ऐतहासिक और प्रसद्धि स्थलों की एक झलक देख सकें। वहीं नवा रायपुर के महात्मा गांधी चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, चीचा चौक सहित अन्य चौक पर जी-20 के विभिन्न डिजाइन में कटआउट के अलावा आकर्षक होर्डिंग्स लगाए गए हैं। चौक-चौराहों के अलावा सड़क के किनारे लगे कई भवनों, अंडरब्रिज एवं बाउंड्रीवॉल की दीवारों पर भी जी-20 इंडिया के अलावा कलाकृतियां उकेरी गई हैं।