स्कूली बच्चों को 64 दिन की मिलेगी छुट्टी, दशहरा-दीवाली में 6-6 दिन रहेगा अवकाश, पढ़ें पूरा आदेश

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
स्कूली बच्चों को 64 दिन की मिलेगी छुट्टी, दशहरा-दीवाली में 6-6 दिन रहेगा अवकाश, पढ़ें पूरा आदेश

गंगेश द्विवेदी@ RAIPUR

छत्‍तीसगढ़ में अर्ध वा‍र्षिक परीक्षा देकर थक गए स्‍कूल के बच्‍चों के लिए खुशखबरी है। उन्‍हें जल्‍दी ही दशहरा की आठ दि‍नों की छुट्टी मिलने वाली है। दशहरा में मिलने वाला संभवत: अब तक का यह सबसे लंबा अवकाश है। राज्य सरकार ने बुधवार को दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की। सरकार के अनुसार ये छुट्टियां 64 दि‍न की हैं। लेकिन, इसमें संडे यानि रविवार का तड़का लग जाने के कारण कुल पांच दि‍न और बढ़ गए हैं। खासतौर पर दशहरा और शीतकालीन की छुट्टियां बच्‍चों और पैरेंट्स के लिए कहीं बाहर घूमने की प्‍लानिंग के हिसाब से खास हो सकते हैं।

64 दिन की छुट्टी

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक निजी-सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को शिक्षण सत्र 2023 -24 में दशहरा, दीपावली, शीतकालीन की छह-छह दिन की छुट्टी मिलेगी। जबकि 45 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश भी मिलेगा। कुल 64 दिन की छुट्टी मिलेगी। यह आदेश सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों और डीएड, बीएड, एमएड कालेजों के लिए प्रभावी होगा। लेकिन इन तारीखों को गौर से देखा जाए तो दशहरा का अवकाश 23 अक्‍टूबर से शुरू हो रहा है। उस‍ दि‍न सोमवार है। यानि छुट्टी 22 यानि रविवार से शुरू हो जााएगी। वहीं यह छुट्टियां 28 अक्टूबर तक जारी रहेगी। लेकिन, 29 को फिर रविवार है यानि दशहरा में 22 से 29 तक कुल आठ दि‍न स्‍कूल बंद रहेगा।

दीपावली की छुटटी में बच्‍चों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। यह छुट्टी एक नवंबर यानि शनिवार से 16 नवंबर यानि गुरूवार तक कुल छह दिन ही रहेगी। उल्‍टे इस छुट्टी में एक रविवार कुर्बान हो गया है। लेकिन, फिक्र करने की कोई बात नहीं है, यह कसर शीतकालीन अवकाश में पूरी हो जाएगी। शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर यानि सोमवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले 24 सितंबर को रविवार है यानि एक दि‍न पहले से स्‍कूल बंद हो जााएगा। वहीं यह अवकाश 30 दिसंबर यानि शनिवार तक रहेगा। लेकिन उसके अगले दि‍न रविवार होने के कारण दो अतिरिक्‍त इस अवकाश में भी मिल रहे हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई 2024 बुधवार से शुरू होकर 15 जून 2024 शनिवार तक रहेगा। 16 को रविवार है यानि नए सत्र की शुरुवात 17 जून से ही हो पाएगी। इस छुट्टी का आखिर में संडे का तड़का लगा हुआ है।

64 days of school holidays in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में स्कूल की लंबी छुट्टियां छत्तीसगढ़ में बच्चों के लिए खुशखबरी छत्तीसगढ़ में स्‍कूल की 64 दिन की छुट्टियां long school holidays in Chhattisgarh good news for children in Chhattisgarh
Advertisment