राजस्थान में कल से 2 दिन पेट्रोल पंप बंद रखने की चेतावनी, डीलर्स ने की पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
राजस्थान में कल से 2 दिन पेट्रोल पंप बंद रखने की चेतावनी, डीलर्स ने की पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने की मांग को लेकर राजस्थान के पेट्रोलियम डीलर्स 13 और 14 सितंबर को हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके तहत सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इसके बाद भी मांग नहीं मानी गई तो पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

सरकार नहीं दे रही ध्यान

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के संरक्षक सुमित बगई ने कहा कि हम सरकार से लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि जनता को महंगाई से राहत देनी है तो मोबाइल फोन बांटने की बजाय पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करें, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में अब हमारे सामने पेट्रोल पंप बंद करने के अलावा कोई उपाय नहीं बचा है।

सबसे ज्यादा वैट वसूल रही राजस्थान सरकार

सुमित बगई ने कहा कि राजस्थान सरकार देश में सबसे ज्यादा वैट वसूल रही है। इसका नुकसान पेट्रोल पंप संचालकों के साथ आम जनता को भी उठाना पड़ रहा है। 13 सितंबर से पंप बंद करने की जानकारी भी हमने शासन और प्रशासन तक काफी पहले ही पहुंचा दी थी, लेकिन इसके बाद भी सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। मजबूरन अब हमें आंदोलन की राह पर आगे बढ़ना पड़ा है। इसकी शुरुआत 13 सितंबर से कर दी जाएगी।

अनिश्चितकाल के लिए पेट्रोल पंप बंद करने की चेतावनी

सुमित बगई ने बताया कि शुरुआती चरण में हम 2 दिन 13 और 14 सितंबर को सांकेतिक तौर पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखेंगे। इस दौरान न तो पेट्रोल बेचा जाएगा, न ही पेट्रोल और डीजल खरीदा जाएगा। अगर इसके बाद भी सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो 15 सितंबर से प्रदेशभर के पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए..

जयपुर में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे भरत सिंह ने सिर मुंडवाया, बोले- गहलोत का ईमान मर चुका है

राजस्थान में महंगा है पेट्रोल-डीजल

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले 13 और 10 रुपए तक महंगा है। बगई का कहना है कि पिछले 3 साल में राजस्थान में करीब 270 पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं, जबकि कई पेट्रोल पंप आर्थिक घाटे की वजह से बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग दूसरे राज्यों में जाकर सस्ता पेट्रोल भरवा रहे हैं, जिससे सरकार को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

राजस्थान में वैट

राजस्थान में पेट्रोल पर 31.04% और डीजल पर 19.30% वैट वसूला जा रहा है जो मध्यप्रदेश को छोड़कर राजस्थान के सभी पड़ोसी राज्यों जैसे पंजाब हरियाणा दिल्ली और गुजरात से ज्यादा है। भारत में सबसे महंगा पेट्रोल और श्रीगंगानगर में बिक रहा है। यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 113.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98.07 रुपए प्रति लीटर है।

Petrol and diesel expensive in Rajasthan demand to reduce VAT on petrol and diesel warning to keep petrol pumps closed warning of strike राजस्थान में पेट्रोल-डीजल महंगा पेट्रोल-डीजल पर से वैट घटाने की मांग पेट्रोल पंप बंद रखने की चेतावनी हड़ताल की चेतावनी