/sootr/media/post_banners/6ce9decafc1d872348639f8923cfd0ea00b2352b83e19dd3aec6e73232fcd639.jpg)
BHOPAL. भाजपा ने सोमवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें भी पहली सूची की तरह ही 39 नाम घोषित किए गए। इनमें नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, रीति पाठक, उदय प्रताप सिंह, गणेश सिंह और राकेश सिंह को साथ ही प्रह्लाद पटेल को भी बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की विधानसभा एक से चुनाव लड़ेंगे।
यह खबर भी पढ़ें
'द सूत्र' ने सबसे पहले प्रहलाद पटेल के नाम पर जताई थी संभावना
भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत रणनीति बनाने में जुटी है। इसमें कई बड़े फैसले होने हैं। रणनीति के तहत केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री प्रहलाद पटेल को विधानसभा चुनाव में उतारने का फैसला पार्टी ले चुकी है। सूत्रों के मुताबिक दमोह सांसद पटेल को नरसिंहपुर सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है। पटेल पिछड़ा वर्ग के एक बड़ा चेहरा है। वे बीजेपी आलाकमान के भी पसंदीदा हैं।