'दसूत्र' ने दो दिन पहले ही बता दिया था प्रहलाद पटेल होंगे नरसिंहपुर से प्रत्याशी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
'दसूत्र' ने दो दिन पहले ही बता दिया था प्रहलाद पटेल होंगे नरसिंहपुर से प्रत्याशी

BHOPAL. भाजपा ने सोमवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें भी पहली सूची की तरह ही 39 नाम घोषित किए गए। इनमें नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, रीति पाठक, उदय प्रताप सिंह, गणेश सिंह और राकेश सिंह को साथ ही प्रह्लाद पटेल को भी बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की विधानसभा एक से चुनाव लड़ेंगे।

यह खबर भी पढ़ें

पिछड़ा वर्ग के चेहरे के तौर पर प्रहलाद पटेल के नाम पर बनी सहमति, लोधी प्रभाव वाली 65 सीटों पर पार्टी होगी मजबूत

'द सूत्र' ने सबसे पहले प्रहलाद पटेल के नाम पर जताई थी संभावना

भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत रणनीति बनाने में जुटी है। इसमें कई बड़े फैसले होने हैं। रणनीति के तहत केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री प्रहलाद पटेल को विधानसभा चुनाव में उतारने का फैसला पार्टी ले चुकी है। सूत्रों के मुताबिक दमोह सांसद पटेल को नरसिंहपुर सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है। पटेल पिछड़ा वर्ग के एक बड़ा चेहरा है। वे बीजेपी आलाकमान के भी पसंदीदा हैं।

TheSootr most accurate on The Sutra First of all The Sutra had told two days ago that Prahlad Patel will be the candidate from Narsinghpur 'दसूत्र' द सूत्र पर सबसे सटिक सबसे पहले द सूत्र ने दो दिन पहले ही बताया था प्रहलाद पटेल होंगे नरसिंहपुर से प्रत्याशी