NEW DELHI/BHOPAL. मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात की वजह से मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है।
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी हो रही है। कश्मीर के मुगल रोड पर ढाई फीट बर्फ जम गई है। ये रोड बंद पड़ा है। वहीं हिमाचल प्रदेश के कई शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।
दिसंबर में कड़ाके की ठंड नहीं
नवंबर में काफी कम ठंड पड़ी। मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर भी कुछ ऐसा ही रहने वाला है। राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे भारत में दिसंबर महीने में तापमान सामान्य से 1 या 2 डिग्री ही ज्यादा रहने की संभावना है।
मध्यप्रदेश में ठंड के साथ बारिश-गर्मी का ट्रेंड
मध्यप्रदेश में अमूमन दिसंबर में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाती है। पिछले 10 सालों के आंकड़े तो यही बताते हैं, लेकिन इस बार ठंड के साथ बारिश और गर्मी का ट्रेंड भी है। भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम और खंडवा में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस, चक्रवात और ट्रफ लाइन एक्टिव है, जिससे बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना है।
ये खबर भी पढ़िए..
3 दिसंबर से पहले ही PCC चीफ कमलनाथ ने बताया मध्यप्रदेश चुनाव का रिजल्ट
MP में 8-9 दिसंबर तक बादल और बूंदाबांदी
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में 8-9 दिसंबर तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होगी। 15 दिसंबर के बाद से धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ने लगेगा। ग्वालियर-चंबल और पचमढ़ी ज्यादा ठंडे रहेंगे। वहीं इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर समेत ज्यादातर जिलों में रात के तापमान में भी गिरावट आएगी।