ग्वालियर में राजा मिहिर भोज की प्रतिमा पर विवाद, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की एंट्री, प्रशासन से जल्द निराकरण की मांग

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
ग्वालियर में राजा मिहिर भोज की प्रतिमा पर विवाद, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की एंट्री, प्रशासन से जल्द निराकरण की मांग

GWALIOR. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर एक बार फिर माहौल गरमा रहा है। प्रतिमा के विवाद में अब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की एंट्री हुई है। शुक्रवार (9 जून) को चंद्रशेखर ने ग्वालियर आकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। चंद्रशेखर ने कहा कि डेढ़ साल से ढंकी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को खोला जाए। साथ ही उच्च न्यायालय में मामले का निराकरण करवाने में प्रशासन सहयोग करें। इसके साथ ही चंद्रशेखर ने अग्नीवीर भर्ती के दौरान एनकाउंटर में मारे गए आकाश गुर्जर की मां को न्याय दिलवाने के लिए शासन और सरकार से मदद मांगी।



डेढ़ साल से ढंकी मिहिर भोज की प्रतिमा



राजा मिहिर भोज पर आधिपत्य को लेकर राजपूत और गुर्जर समाज आमने-सामने हैं। गुर्जर राजा मिहिर को अपना सम्राट मानते हैं, जबकि राजपूतों का कहना है कि राजा मिहिर भोज उनके वंशज हैं। मामला इतना गरमाया कि ग्वालियर में लगी राजा मिहिर भोज की प्रतिमा पिछले करीब डेढ़ साल से ढंकी हुई है। 



विवाद उच्च न्यायालय ग्वालियर में विचाराधीन



राजा मिहिर भोज पर अधिकार को लेकर गुजर्र और राजपूत उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में आमने-सामने खड़े हैं। मामले में उच्च न्यायालय ने एक कमेटी का गठन किया था। जिसे रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था कि वह बताए कि राजा मिहिर भोज किसके। कमेटी ने उच्च न्यायालय को अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है। रिपोर्ट में क्या है अभी किसी को कुछ पता नहीं है। 



आकाश गुर्जर की मां को लेकर आए चंद्रशेखर



भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर अपने साथ कलेक्टर के पास आकाश गुर्जर की मां को भी लेकर आए थे। उन्होंने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से आकाश की मां को न्याय दिलवाने में मदद करने को कहा। उन्होंने कहा कि आकाश उत्तर प्रदेश में अग्निवीर की भर्ती में गया था। पुलिस ने उसका फर्जी एनकाउंटर कर दिया है। चंद्रशेखर ने कहा कि वो आकाश को न्याय दिलवाकर ही रहेंगे।



विधानसभा चुनाव में उतारेंगे अपने प्रत्याशी



भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा कि मध्य प्रदेश में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में उनकी आजाद समाज पार्टी सभी सीटों से अपने प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।


भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की एंट्री ग्वालियर में राजा मिहिर भोज की प्रतिमा विवाद Akash Gurjar encounter MP News demand for resolution from administration Bhim Army Chief Chandrashekhar's entry Raja Mihir Bhoj's statue controversy in Gwalior एमपी न्यूज आकाश गुर्जर एनकांउटर प्रशासन से निराकरण की मांग
Advertisment