दमोह के गंगा-जमना स्कूल की नई बिल्डिंग पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस जारी, हिजाब विवाद में प्रिंसिपल-टीचर भेजे गए जेल

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
दमोह के गंगा-जमना स्कूल की नई बिल्डिंग पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस जारी, हिजाब विवाद में प्रिंसिपल-टीचर भेजे गए जेल

DAMOH. मध्य प्रदेश के दमोह में हिजाब विवाद के बाद 'गंगा जमना' स्कूल की मुश्किलें बढ़ते जा रही है। हिजाब से शुरू हुआ मामला धर्मांतरण और टेरर फंडिंग के आरोपों तक पहुंच गया है। विवादों के बीच जिला प्रशासन अब स्कूल के नए भवन पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। इसको लेकर दमोह नगर पालिका ने स्कूल के नाम एक नोटिस जारी किया है। अब इस मामले में नोटिस का जवाब 3 दिन के अंदर देना है।



बिना अनुमति के बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया



नगर पालिका से जारी नोटिस में गंगा जमना स्कूल परिसर में बिना अनुमति के बिल्डिंग के निर्माण कार्य किए जाने का हवाला दिया गया है। सोमवार (12 जून) की सुबह मुख्य नगरपालिका अधिकारी भैया लाल ने गंगा जमुना स्कूल पहुंचे थे, लेकिन स्कूल के गेट पर ताला लगा होने के कारण से अधिकारी ने बाहर से ही निरीक्षण किया। मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी भैया लाल ने कहा कि गंगा जमुना स्कूल संचालक 3 दिन के अंदर नोटिस का जवाब दें, अन्यथा नगर पालिका इस निर्माण को धराशायी कर देगी। नगर पालिका ने यह नोटिस रश्क-ए-जहां पति राशिद खान के नाम पर भेजा है।



बोर्ड मेंबर्स में शामिल राशिद फरार



आपकों बता दे कि राशिद स्कूल के उन बोर्ड मेंबर्स में से एक है जिनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। फिलहाल राशिद फरार है। जबकि स्कूल की जमीन पर मालिकाना हक उसकी पत्नी रश्क-ए-जहां का है। लिहाजा उनके नाम नोटिस जारी हुआ है। 



मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान 



गंगा-जमना स्कूल के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बयान दिया है। गृहमंत्री का कहना है कि दमोह मामले में एक के बाद एक परतें खुलती चली जा रही हैं। माफियाओं पर तो बुलडोजर चलता ही है। 



आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, भेजे गए जेल 



दमोह का गंगा जमना स्कूल छात्राओं को जबरन हिजाब पहनने का दबाव बनाने, इस्लामिक शिक्षा देने के साथ अन्य आरोपों में सुर्खियों में आया था। मामले में पुलिस ने गंगा जमना स्कूल से जुड़े 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। सीएम शिवराज सिंह के निर्देश के बाद पुलिस ने स्कूल के संचालकों और प्रिंसिपल टीचर्स समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उन लोगों में स्कूल की प्रिंसिपल आफसा शेख, टीचर अनस अतहर और चौकीदार रुस्तम शामिल हैं। रविवार को जिला न्यायालय में सिर्फ सीजेएम कोर्ट खुला था, जहां सीजेएम जितेंद्र नारायण सिंह ने जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। इस मामले में अगली सुनवाई 24 जून को होगी। 


MP News हिजाब केस में प्रिंसिपल और टीचर को जेल स्कूल की नई बिल्डिंग पर चलेगा बुलडोजर दमोह के स्कूल में हिजाब विवाद दमोह का गंगा-जमना स्कूल Principal and teacher jailed in Hijab case Bulldozer will run on new school building Hijab controversy in Damoh school Damoh Ganga-Jamna School एमपी न्यूज
Advertisment