10-12 वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स के रिजल्ट खराब... स्कूलों के प्रिंसिपलों को देना होगा जवाब

बेमेतरा जिले के स्कूलों में 50% से कम परीक्षा परिणाम देने वाले 32 शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) डॉ. कमल कपूर बंजारे ने सख्त रुख अपनाया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
10th 12th board students results poor School principals have answer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बेमेतरा जिले के स्कूलों में 50% से कम परीक्षा परिणाम देने वाले 32 शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) डॉ. कमल कपूर बंजारे ने सख्त रुख अपनाया है। DEO ने इन सभी प्राचार्यों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। यदि निर्धारित समय तक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया या जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो संबंधित प्राचार्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी।

ये खबर भी पढ़िए...BEO साहब का तुगलगी फरमान, बोले- 'मीडिया से दूरी बनाएं सभी स्कूल'


खराब रिजल्ट के जिम्मेदार स्कूलों के प्राचार्य

हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, जिनका परिणाम 7 मई को जारी हुआ। DEO ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा लगातार समीक्षा बैठकें ली गईं और सुधार के निर्देश दिए गए, इसके बावजूद 32 स्कूलों के परिणाम 50% से कम रहे। यह दर्शाता है कि संबंधित प्राचार्य स्कूल में अध्यापन कार्य को सही ढंग से संचालित नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनकी उदासीनता और गैर-जिम्मेदारी स्पष्ट होती है। इन सभी प्राचार्यों को 15 जुलाई शाम 4 बजे तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है।

ये खबर भी पढ़िए...कलेक्टर ने किया ऐलान, 10वीं, 12वीं में 100 फीसदी रिजल्ट लाने वाले स्कूलों को मिलेगा 2 लाख का इनाम

कक्षा 10वीं की परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले 20 स्कूलों में बेरला के 2, साजा के 7, नवागढ़ के 5 और बेमेतरा विकासखंड के 6 स्कूल शामिल हैं। इनमें सबसे खराब प्रदर्शन शासकीय हाईस्कूल हेमाबंद (22%) और बिलई (24%) का रहा। इसी तरह 12वीं बोर्ड परीक्षा में खराब परिणाम देने वाले 12 स्कूल चिन्हित किए गए हैं, जिनमें गाड़ामोर (19%), खाती और सलधा (25%) जैसे स्कूल सबसे निचले स्थान पर रहे।

जवाब न मिलने पर होगी कार्रवाई

इन स्कूलों में कला, विज्ञान, वाणिज्य और गणित संकायों में भी कमजोर परिणाम सामने आए हैं। कला संकाय में देवरबीजा, बालक नवागढ़, बोरतरा, चेचानमेटा, संबलपुर, खाती और गाड़ामोर जैसे विद्यालयों का परिणाम 50% से कम रहा। विज्ञान संकाय में बालक नवागढ़, वाणिज्य में बहेरा और कुसमी तथा गणित में सलधा स्कूल का प्रदर्शन बेहद कमजोर पाया गया है। सभी प्राचार्यों को जारी नोटिस में चेतावनी दी गई है कि समयसीमा में जवाब नहीं देने या संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

cg school department | chhattisgarh school | chhattisgarh school news | Chhattisgarh schools | CG News | cg news update | cg news today

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News Chhattisgarh schools chhattisgarh school news chhattisgarh school cg news update cg school department cg news today