बिलासपुर। कलेक्टर ने एक बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 100 फीसदी परिणाम लाने वाले स्कूलों को दो लाख और 95 फीसदी परिणाम लाने वाले स्कूलों को एक लाख रुपए की रकम इनाम के तौर पर दी जाएगी।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में NSA के अधिकारों का विस्तार, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए कलेक्टरों को विशेष शक्तियां
खनिज न्यास निधि से मिलेगी राशि
यह राशि जिला खनिज न्यास निधि से दी जाएगी। इस राशि का उपयोग स्कूल के बेहतर संचालन लिए किया जा सकेगा। इसके साथ ही 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
पढें: इंदौर के खराब ट्रैफिक पर हाईकोर्ट ने पुलिस आयुक्त, कलेक्टर और निगमायुक्त को पेश होने के लिए कहा
'शिक्षकों को पदभार ग्रहण कराया जाए'
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रतिभागियों को निर्देश दिया कि युक्तियुक्तकरण के बाद जिन शिक्षकों का मामला हाईकोर्ट में लंबित है। उन्हें छोड़कर दूसरे शिक्षकों को जिन स्कूलों में पदस्थ किया गया है उन्हें फौरन कार्यभार ग्रहण कराने की कार्रवाई की जाए।
पढ़ें: 7 साल बाद भी ट्रांसपोर्ट नगर से नहीं हटे अतिक्रमण, HC ने जबलपुर कलेक्टर को लगाई फटकार
ऐसे शिक्षकों पर हो कार्रवाई
कलेक्टर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि, जिन शिक्षकों ने पदभार ग्रहण नहीं किया गया है। लिस्टिंग करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए शिक्षकों के स्कूल के समय में नियमित उपस्थिति और निर्धारित समय में पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
पढ़ें: इंदौर में फिल्म उदयपुर फाइल्स के खिलाफ मुस्लिम समाज का विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पूर्व छात्रों से लें सहयोग
शिक्षा की गुणवत्ता में निखार लाने के साथ ही शिक्षा को रूचिकर बनाने के लिए यूट्यूब, स्मार्ट क्लास, आईसीटी, सहायक शिक्षण सामग्री का अधिक से अधिक प्रयोग करने के साथ ही समूह शिक्षण, प्रायोगिक शिक्षण एवं दैनिक जीवन के साथ शिक्षण को जोड़ते हुए पढ़ाई कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि, पूर्व छात्रों को स्कूल में बुलाकर सम्मानित किया जाए। इसके साथ ही उन्हें स्कूल की जरूरत से रू-ब-रू कराते हुए उनसे अपेक्षित सहयोग लिया जाए।
board exam, teacher, Bilaspur, rewards, CG News, chattisgarh, Chattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज, सीजी न्यूज, शिक्षक, खनिज न्यास फंड