/sootr/media/media_files/2025/07/12/school-media-guidelines-gariaband-the-sootr-2025-07-12-18-22-43.jpg)
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में BEO ने एक ऐसा फरमान जारी किया है। जिसकी चर्चा प्रदेश स्तर पर हो रही है। मैनपुर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सभी स्कूलों को पत्रकारों से दूरी बनाकर रखनी है।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 10 साल पुरानी VAT देनदारियां खत्म, 40 हजार व्यापारियों को मिलेगा सीधा फायदा
मीडिया से बनाएं दूरी
बीईओ का ये आदेश कई जरूरी बातों के साथ जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है कि स्कूल को साफ सुथरा रखें। स्कूल के टाइम टेबल का ध्यान रखें साथ ही मीडिया से दूरी बनाएं।
जर्जर स्कूल का उठाया था मुद्दा
दरअसल पिछले कुछ दिनों में हो हुई भारी बारिश में कुछ सरकारी स्कूलों की छते गिरने के मामले सामने आए थे। जिन्हें मीडिया ने जमकर उठाया था। बस इसी बात से BEO साहब नाराज हो गए और उन्होंने स्कूलों को पत्रकारों से बात न करने का फरमान सुना दिया।
पढ़ें: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए सत्र 2025-26 की काउंसलिंग शुरू,शेड्यूल जारी
BEO ने जारी किए सात आदेश
BEO की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कुल मिलाकर सात निर्देश जारी किए गए हैं। इन आदेशों में कहा गया है कि, सरकार के निर्देशानुसार स्कूल का संचालन निर्धारित समय तक ही करें ।
सरकारी स्कूलों के लिए क्या है आदेश
|
पढ़ें: 16वें रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को नौकरी का तोहफा, MP में शिवराज ने बांटे जॉब लेटर
पत्रकार और शिक्षकों में नाराजगी
BEO की ओर से जारी इस तुगलगी फरमान के बाद ब्लॉक के तमाम स्कूलों के शिक्षकों और पत्रकारों में जमकर नराजगी है। उनका कहना है कि इससे स्कूलों की सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी। जब स्कूलों में जर्जर भवन, गंदे शौचालय या मिड-डे मील की गड़बड़ी होती है, तो मीडिया ही उनकी आवाज बनती है। जिसके बाद कई बार सरकार मामले में संज्ञान लेकर एक्शन लेती है। इस आदेश के बाद छात्रों का भविष्य कहीं न कहीं अंधकार में नजर आ रहा है।
पढ़ें: खुशखबरी: इन स्टेशनों के बीच फिर से पटरी पर दौड़ेगी लोकल, अप डाउनर्स और स्टूडेंट्स को होगा फायदा
Instructions, Guidelines, media, Journalist, Chhattisgarh News, CG News, Gariaband News, छत्तीसगढ़ न्यूज, मीडिया की एंट्री बैन