BEO साहब का तुगलगी फरमान, बोले- 'मीडिया से दूरी बनाएं सभी स्कूल'

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में BEO ने एक ऐसा फरमान जारी किया है। जिसकी चर्चा प्रदेश स्तर पर हो रही है। मैनपुर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सभी स्कूलों को पत्रकारों से दूरी बनाकर रखनी है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
school-media-guidelines-gariaband the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में BEO ने एक ऐसा फरमान जारी किया है। जिसकी चर्चा प्रदेश स्तर पर हो रही है। मैनपुर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सभी स्कूलों को पत्रकारों से दूरी बनाकर रखनी है। 

पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में 10 साल पुरानी VAT देनदारियां खत्म, 40 हजार व्यापारियों को मिलेगा सीधा फायदा

मीडिया से बनाएं दूरी

बीईओ का ये आदेश कई जरूरी बातों के साथ जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है कि स्कूल को साफ सुथरा रखें। स्कूल के टाइम टेबल का ध्यान रखें साथ ही मीडिया से दूरी बनाएं। 

जर्जर स्कूल का उठाया था मुद्दा

दरअसल पिछले कुछ दिनों में हो हुई भारी बारिश में कुछ सरकारी स्कूलों की छते गिरने के मामले सामने आए थे। जिन्हें मीडिया ने जमकर उठाया था। बस इसी बात से BEO साहब नाराज हो गए और उन्होंने स्कूलों को पत्रकारों से बात न करने का फरमान सुना दिया।

पढ़ें: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए सत्र 2025-26 की काउंसलिंग शुरू,शेड्यूल जारी

BEO ने जारी किए सात आदेश

BEO की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कुल मिलाकर सात निर्देश जारी किए गए हैं। इन आदेशों में कहा गया है कि, सरकार के निर्देशानुसार स्कूल का संचालन निर्धारित समय तक ही करें ।

सरकारी स्कूलों के लिए क्या है आदेश

  • विद्यालय का रखरखाव सही से करें
  • जर्जर भवन में स्कूल का संचालन न करें।
  • व्यवस्थित स्थान पर स्कूल का संचालन करें।
  • स्कूल के संबंध में मीडिया में किसी तरह का बयान या वर्जन देने से बचें।
  • स्कूल की रसोई और शौचालय साफ रखें।
  • संकुल के प्रिंसिपल, संकुल समन्वयक हर रोज स्कूलों की मॉनिटरिंग करें।
  • विद्यालय के जरूरी दस्तावेज/ पंजी संधारण करें।
    ताकि इसे उच्चाधिकारी के सामने समय पर पेश किया जा सके।

पढ़ें:  16वें रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को नौकरी का तोहफा, MP में शिवराज ने बांटे जॉब लेटर

पत्रकार और शिक्षकों में नाराजगी

BEO की ओर से जारी इस तुगलगी फरमान  के बाद ब्लॉक के तमाम स्कूलों के शिक्षकों और पत्रकारों में जमकर नराजगी है। उनका कहना है कि इससे स्कूलों की सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी। जब स्कूलों में जर्जर भवन, गंदे शौचालय या मिड-डे मील की गड़बड़ी होती है, तो मीडिया ही उनकी आवाज बनती है। जिसके बाद कई बार सरकार मामले में संज्ञान लेकर एक्शन लेती है। इस आदेश के बाद छात्रों का भविष्य कहीं न कहीं अंधकार में नजर आ रहा है।

पढ़ें: खुशखबरी: इन स्टेशनों के बीच फिर से पटरी पर दौड़ेगी लोकल, अप डाउनर्स और स्टूडेंट्स को होगा फायदा

Instructions, Guidelines, media, Journalist, Chhattisgarh News, CG News, Gariaband News, छत्तीसगढ़ न्यूज, मीडिया की एंट्री बैन

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ CG News Gariaband News मीडिया की एंट्री बैन order आदेश स्कूल मीडिया गरियाबंद Journalist Instructions media Guidelines beo