इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए सत्र 2025-26 की काउंसलिंग शुरू,शेड्यूल जारी

IGKV Admission Counseling: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अधीन संचालित शासकीय एवं निजी कृषि महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रम में नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

author-image
Harrison Masih
New Update
Indira Gandhi Agricultural University admission Counseling 2025-26 started the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IGKV Admission Counseling: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अधीन संचालित शासकीय एवं निजी कृषि महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए B.Sc. एग्रीकल्चर (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 15 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक आयोजित की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं के लिए एडमिशन शुरू, जानें लास्ट डेट और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

प्रथम चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम:

15 जुलाई 2025:
ऑनलाइन पंजीयन के बाद, PAT परीक्षा की मेरिट सूची के आधार पर प्रोविजनल सीट और महाविद्यालय का आबंटन किया जाएगा।

16 से 18 जुलाई 2025:
सभी चयनित अभ्यर्थियों को कृषि महाविद्यालय, रायपुर में प्रातः 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक दस्तावेज परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा।

16 से 19 जुलाई 2025:
प्रोविजनल रूप से आबंटित सीट को सुरक्षित करने हेतु ऑनलाइन शुल्क भुगतान करना अनिवार्य होगा।

ये खबर भी पढ़ें... CIMS मेडिकल कॉलेज को NMC से मिली मान्यता, अब MBBS की 150 सीटों पर मिलेगा एडमिशन

स्पॉट एवं कन्वर्शन काउंसलिंग:

जो अभ्यर्थी प्रथम चरण में सीट सुरक्षित नहीं कर पाते या उन्हें कोई सीट नहीं मिली, वे 16 से 19 जुलाई 2025 (रात्रि 11:30 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

21 जुलाई 2025:
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर स्पॉट एवं कन्वर्शन काउंसलिंग हेतु पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची अपलोड की जाएगी। साथ ही रिक्त सीटों की जानकारी भी उसी दिन दी जाएगी।

स्पॉट काउंसलिंग शेड्यूल:

22 से 23 जुलाई 2025:
स्पॉट काउंसलिंग के अंतर्गत प्रोविजनल सीट आबंटन, दस्तावेज परीक्षण व ऑनलाइन शुल्क भुगतान के लिए कृषि महाविद्यालय रायपुर में उपस्थित होना अनिवार्य है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बिना मान्यता वाले स्कूलों में नए एडमिशन पर लगाई रोक...

कन्वर्शन काउंसलिंग शेड्यूल:

25 जुलाई 2025:
कन्वर्शन काउंसलिंग के अंतर्गत प्रोविजनल सीट व महाविद्यालय आबंटन, दस्तावेज सत्यापन और ऑनलाइन फीस जमा की प्रक्रिया भी कृषि महाविद्यालय रायपुर में होगी।

विश्वविद्यालय की चेतावनी

विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शिता के साथ आयोजित की जा रही है। हाल ही में संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्व छात्रों से संपर्क कर कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा दे रहे हैं, जो पूरी तरह फर्जी है। अभ्यर्थियों को चेतावनी दी गई है कि वे किसी के बहकावे में न आएं और केवल आधिकारिक वेबसाइट www.igkv.ac.in पर जारी निर्देशों का ही पालन करें।

ये खबर भी पढ़ें... MBA में एडमिशन के पहले देख लें कॉलेज की मान्यता, इन 19 कॉलेज ने गलत दिए एडमिशन, याचिका खारिज

महत्वपूर्ण लिंक व जानकारी:

विश्वविद्यालय वेबसाइट: www.igkv.ac.in

काउंसलिंग से संबंधित सभी अपडेट, दिशा-निर्देश, सूची और प्रवेश संबंधित सूचना इसी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

दस्तावेज सत्यापन, फीस भुगतान और सीट निरस्तीकरण की समय-सीमा का पालन अनिवार्य है।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित यह प्रवेश प्रक्रिया राज्य में कृषि शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। नवीन शिक्षा नीति 2020 के अनुसार संचालित यह कोर्स, छात्रों को आधुनिक कृषि शिक्षा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एडमिशन | IGKV यूनिवर्सिटी एडमिशन 2025-26 | इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी एडमिशन काउंसलिंग | Indira Gandhi Agri. University Admission | Indira Gandhi Agricultural University | IGKV University Admission

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एडमिशन IGKV यूनिवर्सिटी एडमिशन 2025-26 इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी एडमिशन काउंसलिंग Indira Gandhi Agri. University Admission IGKV University Admission Indira Gandhi Agricultural University