बड़े कैडर के 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर... लाखों का था ईनाम

बड़े कैडर के 11 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बताया जाता है कि सभी समर्पित नक्सलियों पर कुल 40 लाख रूपए का ईनाम घोषित है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
11 top cadre Naxals surrendered reward of lakhs rupees narayanpur the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नारायणपुर के बड़े कैडर के 11 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बताया जाता है कि सभी समर्पित नक्सलियों पर कुल 40 लाख रूपए का ईनाम घोषित है। पुलिस के माढ़ बचाओ अभियान व नक्सल विरोधी ऑपरेशन्स व नक्सलियों पर लगातार बढ़ते दबाव के चलते अब बढ़े कैडर के नक्सली समाज को मुख्यधारा में शामिल होने आगे बढ़ते चले जा रहे हैं। समर्पितों में नक्सलियों के डीवीसीएम, सप्लाई टीम, डॉक्टर टीम, सीएनएम सहित अन्य उपसंगठनों से जुड़े लीडर - शामिल हैं। समर्पित नक्सलियों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं। माओवाद से उनका मोहभंग हो गया। 

ये खबर भी पढ़िए...IML मैच रायपुर के स्टेडियम में...सचिन तेंदुलकर आज बरसाएंगे चौके-छक्के

जानिए, इन कैडर के बड़े नक्सलियों ने माओवाद का रास्ता छोड़ा 

8 लाख के इनामी कंपनी नंबर 6 के सीवाईपीसी डीवीसीएम कमांडर सबू उर्फ मंगेश उपेंडी 38 वर्ष 
• 8 लाख के इनामी डीवीसीएम कुतुल एरिया कमेटी संतु उर्फ बदरू 
5 लाख की इनामी माइ 
• डिवीजन कंपनी 1 सेक्शन बी कमांडर जनिला उर्फ जलको। 
• 3 लाख की इनामी कंपनी नंबर 6 की सदस्य सुक्की मण्डावी 25 वर्ष 
• 3 लाख की इनामी माड़ डिवीजन स्टॉप टीम सदस्य शांति कोवाची 20 वर्ष 
3 लाख की इनामी ब्यूरो सप्लाई टीम सदस्य मासे उर्फ क्राति बड़दा 20 वर्ष 
• 3 लाख की इनामी सदस्य सरिता उसेण्डी 19 वर्ष 
• 2 लाख की इनामी कुतुल परिया कमेटी सीएलएम अध्यक्ष मंगती। 
• 2 लाख के इनामी कुतुल एलओएस सदस्य व कमांडर देवाराम उर्फ कारू वड़दा 21 वर्ष 
• 2 लाख के इनामीजोन डॉक्टर टीम इंचार्ज रतन उर्फ मुकेश पुनेम 
• 1 लाख की इनामी एलओएस सदस्य कला उर्फ सुखमती।

ये खबर भी पढ़िए...

बस्तर को मिलेंगे 3 करोड़ रुपए... नीति आयोग देगा फंड

मस्जिदों को देना होगा पाई-पाई का हिसाब, हर महीने होती करोड़ों की कमाई

CG Breaking : पिकनिक स्पॉट में हैवानियत... बंधक बनाकर किया रेप

CG News Dantewada Naxal Surrender cg news in hindi CG Naxal Attack cg news update chhattisgarh naxal surrendered cg news today cg naxal terror