CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार, रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच: जानें टिकट की कीमत,छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कर्मचारियों की हड़ताल पर छत्तीसगढ़ सरकार की सख्ती,इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
CG top news  (11)

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh 

छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी : मुंबई-रायपुर के बीच जल्द उड़ान भरेगी इंडिगो की चौथी फ्लाइट, सफर होगा आसान

रायपुर से मुंबई का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी आई है। इंडिगो एयरलाइंस 1 फरवरी से रायपुर और मुंबई के बीच अपनी चौथी उड़ान शुरू करने जा रही है। दोनों शहरों के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या और डिमांड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों को यात्रा का एक और विकल्प मिलेगा। इससे उनका सफर...पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, माड़वी देवा समेत 3 नक्सली सुकमा में ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

सुकमा जिले में 16 नवंबर रविवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 2 महिला नक्सलियों समेत 3 माओवादी ढेर हो गए। सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों में कुख्यात नक्सली कमांडर और स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी शामिल है। यह अपनी निशानेबाजी के लिए नक्सलियों के बीच खासा..पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

कर्मचारियों की हड़ताल पर छत्तीसगढ़ सरकार की सख्ती, काम पर नहीं लौटे 7 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

15 नवंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की प्रक्रिया पर असर पड़ रहा है। सहकारी समितियों के कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर 3 नवंबर से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

हड़ताल अब 13वें दिन भी जारी है, और इससे पूरे राज्य में धान खरीदी की प्रक्रिया सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है। हड़ताल के दौरान, दुर्ग के मानस भवन में करीब 2500 कर्मचारी..पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

छत्तीसगढ़ में शीतलहर का असर: अम्बिकापुर में तापमान 7.5 डिग्री, कई जिलों में सर्दी का कहर

छत्तीसगढ़ में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में तापमान तेजी से गिरावट हो रही है। लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास होने लगा है। राजधानी रायपुर समेत उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है। इसके साथ ही शीतलहर लगातार परेशान कर रही है। 

छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। इस ठंड के कारण वहां के लोग खासा परेशान हैं। उत्तरी छत्तीसगढ़ में और भी ठंड..पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच: जानें टिकट की कीमत और बिक्री की तारीख!

भारत-द अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे रायपुर में होगा। यह मैच 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच खास है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा।

टिकटों की बिक्री 18 नवंबर से शुरू हो जाएगी। अगर आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो आपको टिकट खरीदने के लिए तैयार रहना होगा। खास बात यह है कि इस बार टिकटों की कीमतें पिछले साल की तुलना में कम रखी गई हैं। इससे और भी अधिक लोग इस रोमांचक मुकाबले का हिस्सा बन..पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

CG Top News

शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम छत्तीसगढ़ सरकार इंडिगो एयरलाइंस अनिश्चितकालीन हड़ताल कुख्यात नक्सली कमांडर top news of chhattisgarh राजधानी रायपुर भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच
Advertisment