/sootr/media/media_files/2025/06/01/S0F4fX8KY1vSy2WPQOR5.jpg)
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तीरथगढ़ जलप्रपात में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से अपने परिजनों के साथ घूमने आए 17 वर्षीय किशोर सात्विक की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पर्यटकों में दहशत का माहौल बन गया।
ये खबर भी पढ़ें... इस गांव में जो बनता है सरपंच... उसकी हो जाती है मौत
परिवार की खुशी मातम में बदली
जानकारी के अनुसार, मृत किशोर रवि शंकर का बेटा था जो परिवार के साथ बस्तर भ्रमण पर आया था। रविवार की सुबह सभी लोग तीरथगढ़ वाटरफॉल पहुंचे और पानी के पास मौज-मस्ती करने लगे। इसी दौरान सात्विक अनजाने में गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया।
ये खबर भी पढ़ें... 24 घंटे में तीन आत्महत्याएं, एक साथ हिली जिंदगी की बुनियादें
परिजनों की चीख-पुकार
घटना के तुरंत बाद परिजनों ने मदद के लिए आवाजें लगाईं। वहां मौजूद अन्य पर्यटक, पुलिस जवान और सुरक्षा गार्ड भी तत्काल मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की टीम को बुलाया गया और घंटों की मेहनत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।
ये खबर भी पढ़ें... वक्फ की जमीन पर बनेगा अस्पताल, बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सलीम का ऐलान
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने पर्यटकों से अपील की है कि तीरथगढ़ जैसे गहरे और फिसलन भरे क्षेत्रों में अत्यधिक सावधानी बरतें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। वहीं सुरक्षा के लिए वहां अतिरिक्त गार्डों की तैनाती की बात भी कही जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... 18 महीने पुराने शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम, वकील और डॉक्टर पर साजिश का आरोप
FAQ
17 year old boy | young boy died | Tirathgarh Waterfall | chattisgarh | Andhra Pradesh | 17 साल | छत्तीसगढ़