फर्जी दस्तावेज दिखाकर लिया 26 करोड़ का ठेका, महाराष्ट्र की कंपनी पर केस

Case Against Maharashtra Company : छत्तीसगढ़ पुलिस जल्द ही महाराष्ट्र की कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने वाली है। पुलिस कंपनी पर छापेमारी की तैयारी में है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
26 crore contract by fake documents case filed against Maharashtra company
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Case Against Maharashtra Company : छत्तीसगढ़ पुलिस जल्द ही महाराष्ट्र की कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने वाली है। पुलिस कंपनी पर छापेमारी की तैयारी में है। दरअसल, फर्जी दस्तावेज दिखाकर महाराष्ट्र की कंपनी ने जल जीवन मिशन में 26 करोड़ का ठेका लेने वाली थी।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

फर्जीवाड़ा में अफसरों का भी हाथ

मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र की कंपनी के खिलाफ पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। कंपनी ने ठेका लेने के लिए फर्जी शपथ पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और बाकी दस्तावेज जमा किए थे। हैरानी की बात यह है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभाग के अफसरों ने कंपनी को ठेका दे दिया।

इतना ही नहीं विभाग ने कंपनी को वर्क ऑर्डर तक जारी किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक ठेकेदार ने इसकी शिकायत की। बता दें कि यह फर्जीवाड़ा कांग्रेस सरकार के काल का है। सरकार बदलते ही कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज

महाराष्ट्र में छापा मारेगी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस मामले में पुलिस महाराष्ट्र में छापामारी करेगी। पुलिस ने बताया कि 2023 में जल जीवन मिशन में 26 करोड़ से ज्यादा का टेंडर निकाला था। इसमें सबसे ज्यादा काम बिलासपुर में होने थे।

इस काम को लेने के लिए कंपनी ने अनुभव प्रमाण पत्र, शपथ पत्र समेत अन्य दस्तावेज जमा किए थे। कंपनी का दावा था कि उसे सतारा में काम करने का अनुभव है। इसी प्रमाण पत्रों के आधार पर कंपनी को ठेका जारी कर दिया गया। महाराष्ट्र की कंपनी विजय वी के संचालक विजय वी सांलुके ने ही इन फर्जी दस्तावेजों को जमा किया था।

ये खबर भी पढ़िए...किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी

FAQ

महाराष्ट्र की कंपनी ने छत्तीसगढ़ में किस तरह का फर्जीवाड़ा किया?
महाराष्ट्र की कंपनी ने जल जीवन मिशन के तहत 26 करोड़ रुपए का ठेका लेने के लिए फर्जी शपथ पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज जमा किए थे। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभाग के अफसरों ने कंपनी को ठेका दिया और वर्क ऑर्डर तक जारी कर दिया।
इस फर्जीवाड़े का खुलासा कैसे हुआ?
इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब एक ठेकेदार ने मामले की शिकायत की। इसके बाद जांच में पता चला कि कंपनी ने फर्जी दस्तावेज जमा कर ठेका लिया था। यह मामला कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का है, लेकिन सरकार बदलते ही कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई।
छत्तीसगढ़ पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करने वाली है?
छत्तीसगढ़ पुलिस जल्द ही महाराष्ट्र में छापेमारी करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने कंपनी के संचालक विजय वी सांलुके के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है और जल्द ही सख्त कार्रवाई हो सकती है।

 

ये खबर भी पढ़िए...एमिटी यूनिवर्सिटी की डीजे नाइट में फूटे सिर...बीजेपी का लगा था झंडा

जल जीवन मिशन योजना जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार जल जीवन मिशन chhattisgarh news update Chhattisgarh news today जल जीवन मिशन घोटाला CG Fraud Case Fraud case Fraud case in Raipur Chhattisgarh Fraud Case Chhattisgarh News