Chhattisgarh Local Body Election 2025 : बिलासपुर जिले के 7 नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 2700 कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इन सभी कर्मियों को 30 और 31 जनवरी को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के निर्देशानुसार, स्वामी आत्मानंद स्कूल दयालबंद और स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री उमावि में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। मल्टीपर्पज स्कूल में दो दिनों में 1800 और शास्त्री स्कूल में एक दिन में 900 कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। प्रत्येक पाली में 450 कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कर्मचारियों को EVM और मतपेटी दोनों माध्यमों से मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में निकायवार नियुक्त सेक्टर अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कलेक्टर ने सभी मतदान दलों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।