नगरीय निकाय चुनाव के लिए 2700 कर्मचारियों और अधिकारियों दी जाएगी ट्रेनिंग

Chhattisgarh Local Body Election 2025 : चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 2700 कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
2700 employees and officers will given training for urban body elections
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Local Body Election 2025 : बिलासपुर जिले के 7 नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 2700 कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इन सभी कर्मियों को 30 और 31 जनवरी को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के निर्देशानुसार, स्वामी आत्मानंद स्कूल दयालबंद और स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री उमावि में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। मल्टीपर्पज स्कूल में दो दिनों में 1800 और शास्त्री स्कूल में एक दिन में 900 कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

राम वाले हो तो अयोध्या जाओ...मुस्लिम ने बंद कराया मंदिर का लाउडस्पीकर!

 

दो पालियों में प्रशिक्षण की व्यवस्था

प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। प्रत्येक पाली में 450 कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

चुनाव से पहले ही जीत गई BJP की प्रत्याशी, नहीं लड़ पाई कांग्रेस

मतदान दलों को उपस्थित रहने के निर्देश

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कर्मचारियों को EVM और मतपेटी दोनों माध्यमों से मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में निकायवार नियुक्त सेक्टर अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कलेक्टर ने सभी मतदान दलों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

कॉलेज प्रिंसिपल को ही ठग लिया... खुद को बताया IGNOU का प्रोफेसर

FAQ

बिलासपुर जिले में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के तहत कितने कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति की गई है?
चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 2700 कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए कौन-कौन से स्कूल निर्धारित किए गए हैं?
मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद स्कूल दयालबंद और स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री उमावि में आयोजित किया जाएगा।
मतदान कर्मियों को किस प्रकार के मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा?
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कर्मचारियों को EVM और मतपेटी दोनों माध्यमों से मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

CG Breaking : छत्तीसगढ़ में कार को बम से उड़ाया... हमले से दहला भिलाई

नगरीय निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव local body Local Body Election Panchayat-Local Body Election Panchayat and local body elections नगरीय निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ Chhattisgarh local body elections